उत्तराखंड से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां बेटी को जन्म देने पर एक महिला की पति ने बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई के लिए उसने पेंचकस और हथौड़े का भी इस्तेमाल किया. जिससे महिला घायल हो गई. पूरा मामला वीडियो वायरल होने के बाद प्रकाश में आया है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जाांच शुरू कर दी है.
महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति ने उसे पीटते समय पेचकस और हथौड़े का इस्तेमाल किया. उसके अनुसार, नवंबर 2022 में शादी के तुरंत बाद पति और उसके परिवार ने दहेज की मांग करते हुए उसे परेशान करना शुरू कर दिया था. स्थिति तब और खराब हो गई जब उसने एक लड़की को जन्म दिया.
यह भी पढ़ें: 'अंग्रेजी नहीं, मराठी में...', जब 'Exuse Me' बोलना महिला को पड़ गया भारी, लोगों ने की पिटाई
वीडियो में देखा जा सकता है कि व्यक्ति ने महिला को पहले बेरहमी से पीटा, लेकिन जब वह पुलिस में शिकायत लेकर गई तो पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. जिसके बाद उसने मुख्यमंत्री के पोर्टल, महिला हेल्पलाइन और राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में शिकायत दर्ज कराई व अपने पति के लिए सख्त सजा की मांग की.
महिला ने यह भी आरोप लगाया कि तलाक के मामले में गुजारा भत्ता देने से बचने के लिए उसके ससुराल वालों ने उसे मारने की साजिश रची. उसने कहा, "उन्होंने मुझे दस्तावेज सौंपने के बहाने घर बुलाया, दरवाजा बंद कर दिया और मुझ पर बेरहमी से हमला किया. हालांकि इस दौरान स्थानीय लोगों ने मेरी चीखें सुनीं और मुझे बचा लिया."
महिला की मां ने की कड़ी सजा की मांग
महिला की मां ने उसके दावों का समर्थन करते हुए कहा, "वे हमेशा दहेज की मांग करते थे और एक बेटा चाहते थे. जब उन्हें वह नहीं मिला जो वे चाहते थे, तो उन्होंने उसे घर से निकाल दिया. आखिरकार, उन्होंने हथौड़े और पेचकस जैसे औजारों से उस पर हमला किया. ऐसे आदमी को कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए."
मामले में सर्किल ऑफिसर दीपक सिंह ने बताया कि 30 मार्च को पुलिस स्टेशन में कई धाराओं के तहत आधिकारिक तौर पर मामला दर्ज किया गया था. जिन्हें बाद में मेडिकल रिपोर्ट और गवाहों के बयानों के आधार पर संशोधित किया गया. फिलहाल आरोपी पुलिस रिमांड पर है. जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
रमेश चन्द्रा