लिव-इन पार्टनर की हत्या कर काट दिया था सिर, नहर में मिली थी लाश... अब आरोपी के मकान पर बुलडोजर से ढहाया

उत्तराखंड के सितारगंज में लिव-इन पार्टनर की हत्या के आरोपी पर एक्शन हुआ है. यहां आरोपी के अवैध मकान पर प्रशासन ने बुलडोज़र चला दिया. अधिकारियों का कहना है कि आरोपी मुश्ताक का घर अनुसूचित जाति के व्यक्ति की जमीन पर कब्जा कर बनाया गया था. यह कार्रवाई भारी पुलिस बल की मौजूदगी में की गई.

Advertisement
अवैध मकान पर चला बुलडोजर. (Representational image) अवैध मकान पर चला बुलडोजर. (Representational image)

aajtak.in

  • रुद्रपुर,
  • 06 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

उत्तराखंड के सितारगंज में हत्या के मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी मुश्ताक के मकान पर बुलडोजर चला दिया. यह मकान अनुसूचित जाति के व्यक्ति की जमीन पर कब्जा करके बनाया गया था. मुश्ताक पर आरोप है कि उसने अपनी लिव-इन पार्टनर पूजा मंडल की बेरहमी से हत्या कर सिर धड़ से अलग कर दिया और नहर में फेंक दिया था.

एजेंसी के अनुसार, बुधवार को खटीमा की नदन्ना नहर से एक महिला की सिरकटी लाश मिली थी. मृतका की पहचान पूजा मंडल के रूप में हुई, जो पिछले पांच महीने से लापता थी. जांच में सामने आया कि पेशे से टैक्सी ड्राइवर मुश्ताक पूजा के साथ लंबे समय से लिव-इन में रह रहा था. पूजा की बहन की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और मुश्ताक को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: MP: तीसरी बार भी हुआ बेटा तो पिता ने नवजात को मार डाला, बेटी चाहता था हत्या का आरोपी

पुलिस के मुताबिक, आरोपी मुश्ताक ने 16 नवंबर 2023 को पूजा की हत्या की थी. हत्या के बाद उसने पूजा का सिर काटकर उसका शव नहर में फेंक दिया था, ताकि पहचान न हो सके. शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है.

उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने जानकारी दी कि आरोपी के पिता अली अहमद ने सितारगंज के गौरीखेड़ा इलाके में अनुसूचित जाति के मथुरा प्रसाद की जमीन पर अवैध रूप से मकान बना लिया था. इस अवैध कब्जे को हटाने के लिए पहले ही कानूनी नोटिस जारी किया गया था. अब हत्या के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के बाद जिला प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में उस मकान को ध्वस्त कर दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement