विकासनगर में सड़क पर गुलदार की चहलकदमी... वीडियो वायरल हुआ तो इलाके में फैली दहशत

उत्तराखंड के विकासनगर क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब हरिपुर कोटी–इच्छाड़ी मार्ग पर रात के अंधेरे में सड़क पर टहलता गुलदार अचानक यूजेवीएनएल कर्मचारियों की बस के सामने आ गया. कुछ सेकंड के लिए वाहन सवारों की सांसें थम गईं. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
सड़क पर टहलता दिखा गुलदार. (Photo: ITG) सड़क पर टहलता दिखा गुलदार. (Photo: ITG)

टीना साहू

  • विकासनगर,
  • 14 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

उत्तराखंड के विकासनगर क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब हरिपुर कोटी–इच्छाड़ी मार्ग पर रात के अंधेरे में सड़क पर बेखौफ चहलकदमी करता गुलदार अचानक एक वाहन के सामने आ गया. यह नजारा छिबरो पावर हाउस के पास देखने को मिला, जहां यूजेवीएनएल कर्मियों की बस नाइट शिफ्ट के लिए जा रही थी. अचानक सामने आए गुलदार को देखकर वाहन में सवार कर्मचारियों की सांसें थम गईं और कुछ पल के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

Advertisement

यह घटना बीती रात की है. जैसे ही बस हरिपुर कोटी–इच्छाड़ी मार्ग पर पहुंची, उसी दौरान अंधेरी सड़क पर गुलदार टहलता नजर आया. बस चालक ने तुरंत वाहन की रफ्तार धीमी कर दी. इसी दौरान बस में सवार एक व्यक्ति ने गुलदार की चहलकदमी का वीडियो अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: बिजनौर: मौत के जबड़े से पिता को खींच लाई बहादुर बेटी, आदमखोर गुलदार को गन्ने से कूटकर भगाया!

वायरल फुटेज में देखा जा सकता है कि गुलदार कुछ सेकंड तक सड़क पर रुकता है, आसपास का जायजा लेता है और फिर बिना किसी को नुकसान पहुंचाए पहाड़ी की ओर चला जाता है. गनीमत रही कि गुलदार ने किसी पर हमला नहीं किया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

Advertisement

घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों और नाइट शिफ्ट में काम करने वाले कर्मचारियों में भय व्याप्त है. लोगों का कहना है कि पहले भी आसपास के जंगलों से गुलदार की मौजूदगी की खबरें मिलती रही हैं, लेकिन इस तरह सड़क पर आमने-सामने आ जाना चिंता का विषय है. स्थानीय प्रशासन और वन विभाग से इलाके में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की जा रही है, ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे से बचा जा सके.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement