उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के पुरोला क्षेत्र में रविवार सुबह एक दर्दनाक घटना हुई, जब जंगल में घास काट रही 38 वर्षीय महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया. यह घटना पुजेली गांव की रहने वाली उर्मिला देवी नौटियाल के साथ उस वक्त घटी जब वह सुबह के समय अकेली जंगल में घास काट रही थीं.
पहले से घात लगाकर बैठा था गुलदार
बताया जा रहा है कि उर्मिला देवी जैसे ही झाड़ियों के पास पहुंचीं, पहले से घात लगाकर बैठे गुलदार ने उन पर अचानक झपट्टा मार दिया. हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गईं. उनकी चीख-पुकार सुनकर पास के सेब बागानों में काम कर रहे मजदूर और गांव के अन्य लोग दौड़े और उन्होंने साहस दिखाते हुए उर्मिला को गुलदार के चंगुल से छुड़ाया.
देहरादून रेफर किया गया
गुलदार मौके से भाग निकला, लेकिन तब तक महिला के चेहरे और शरीर पर गहरी चोटें आ चुकी थीं. स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत पुरोला के उप-जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें देहरादून रेफर कर दिया गया.
इस घटना के बाद पुजेली गांव और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि इलाके में पिंजरा लगाकर गुलदार को जल्द से जल्द पकड़ा जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जंगल क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है. उप वन संरक्षक डीपी बलूनी ने बताया कि रेंज अधिकारी अभिलाषा सक्सेना ने अस्पताल में घायल महिला से मुलाकात की और पूरी घटना की जानकारी ली. साथ ही वन विभाग की टीम को क्षेत्र में चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.
बलूनी ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे जंगल जाते समय सतर्क रहें, खासकर महिलाएं जो अक्सर अकेले घास काटने जाती हैं. उन्होंने कहा कि गुलदार की तलाश की जा रही है और सुरक्षा के सभी उपाय किए जा रहे हैं.
aajtak.in