उत्तराखंड में केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरने वाला आर्यन एविएशन का एक हेलिकॉप्टर गौरीकुंड के जंगलों में क्रैश हो गया है. हेलिकॉप्टर में पायलट समेत 7 यात्री सवार थे. इस हादसे में भी सभी सातों लोगों की मौत हो गई. पायलट की पहचान राजवीर सिंह चौहान के रूप में हुई है. जो मूल रूप से राजस्थान के जयपुर के रहने वाले थे.
आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल से सेवानिवृत थे राजवीर सिंह
राजवीर सिंह आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल से सेवानिवृत थे. कुछ महीने पहले ही उन्होंने आर्यन कंपनी में एविएशन पायलट के रूप में ज्वॉइन किया था. वह 6 महीने पहले जुड़वा बच्चों के पिता बने थे. उनकी मौत से परिजनों पर दु:खों का पहाड़ टूट गया है.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: केदारनाथ के पास गौरीकुंड के जंगलों में हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत 7 लोगों की मौत
विमान हादसे में 47 वर्षीय बीकेटीसी कर्मचारी की भी मौत
उत्तराखंड हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 47 वर्षीय बीकेटीसी कर्मचारी विक्रम रावत की भी मौत हो गई. उनके निधन पर मंदिर समिति के सभी कार्यालयों में कर्मचारियों ने एकत्रित होकर शोक संवेदना व्यक्त की. इस बात की जानकारी बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के प्रवक्ता हरीश गौड़ ने दी.
हेलीकॉप्टर में ये लोग भी थे सवार
SDRF ने सभी शवों को किया बरामद
विमान हादसे की सूचना मिलते ही SDRF सेनानायक अर्पण यदुवंशी के निर्देशन में रेस्क्यू टीमें तत्काल रवाना की गईं. घटनास्थल एक अत्यंत दुर्गम व घने जंगल क्षेत्र में स्थित था, जहां पहुंचकर SDRF, NDRF, और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा तेज़ रफ्तार और समन्वित रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.
टीमों ने अथक प्रयास करते हुए सभी 7 शवों को मौके से बरामद कर लिया है. रेस्क्यू टीम शवों को नीचे लाने की प्रक्रिया में निरंतर कार्यरत है. आपको बता दें कि हेलीकॉप्टर केदारनाथ धाम से यात्रियों को लेकर गुप्तकाशी के लिए लौट रहा था.
अंकित शर्मा