हरिद्वार-देहरादून रेल मार्ग के हरिद्वार-मोतीचूर खंड में एक बड़ा बोल्डर ट्रैक पर आ गिरा, जिससे कुछ देर के लिए रेल यातायात बाधित हो गया. हालांकि, रेलवे द्वारा पूर्व में बनाए गए सुरक्षा कैनोपी (छत) के कारण किसी तरह की बड़ी क्षति नहीं हुई और एक बड़ा हादसा टल गया.
उत्तर रेलवे की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि इस घटना में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ है और न ही किसी तरह की जानमाल की हानि हुई है. सुरक्षा व्यवस्था के चलते ट्रैक पर गिरा बोल्डर ट्रेन या यातायात को प्रभावित नहीं कर सका.
यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी हादसे के बाद हरिद्वार में भी अलर्ट, गंगा का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंचा
रेलवे ने तुरंत बहाली कार्य शुरू कर दिया है और सेक्शनल अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं. रेलवे कर्मचारियों की टीम ट्रैक को साफ करने और यातायात बहाल करने में जुटी हुई है.
उत्तर रेलवे ने आश्वस्त किया है कि रेल सेवाएं जल्द से जल्द बहाल कर दी जाएंगी. विभाग द्वारा किए गए सुरक्षात्मक उपायों के चलते यह घटना बड़ी दुर्घटना में नहीं बदल पाई. स्थानीय प्रशासन और रेलवे अधिकारी स्थिति पर लगातार निगरानी रखे हुए हैं.
अंकित शर्मा