उत्तराखंड में कांग्रेस को झटका, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसाईं और MLA राजेंद्र सिंह भंडारी ने दिया इस्तीफा

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस को झटका लगा है. उत्तराखंड के पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसाईं ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इसके पीछे अपने निजी कारणों का हवाला दिया है.

Advertisement
हरक सिंह रावत के साथ बहू अनुकृति गुसाईं हरक सिंह रावत के साथ बहू अनुकृति गुसाईं

aajtak.in

  • देहरादून,
  • 17 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस को झटका लगा है. उत्तराखंड के पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसाईं ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इसके पीछे अपने निजी कारणों का हवाला दिया है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को संबोधित एक पत्र में गुसाईं ने शनिवार को कहा कि वह निजी कारणों से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हैं. इसके अलावा बद्रीनाथ से विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ने भी कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: हरिद्वार से लोकसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर क्या बोले पूर्व CM त्रिवेंद्र सिंह रावत?

सौंदर्य प्रतियोगिता की पूर्व विजेता गुसाईं ने पार्टी में शामिल होने के तुरंत बाद कांग्रेस के टिकट पर लैंसडाउन निर्वाचन क्षेत्र से 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वो हार गई. गुसाईं ने 2017 में फेमिना मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब जीता था.

भाजपा से निकाले गए थे हरक सिंह रावत
हरक सिंह रावत को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले पुष्कर सिंह धामी के मंत्रिमंडल से हटा दिया गया और भाजपा से निष्कासित कर दिया गया था. इसके बाद वह अपनी बहू के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए, जिसके बाद उन्हें लैंसडाउन से चुनाव लड़ने का टिकट मिला.

उत्‍तराखंड में लोकसभा चुनाव एक ही चरण में सम्पन्न होंगे. चुनाव आयोग ने पांच लोकसभा सीटों के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है. यहां पहले चरण के लिए 19 अप्रैल के दिन वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती चार जून को होगी.

Advertisement

ऐसा है पूरा शेड्यूल
पहले चरण में 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग, नोटिफिकेशन 20 मार्च को , नॉमिनेशन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 मार्च, 28 मार्च को नामांकन पत्र की जांच. 30 मार्च को नामांकन वापस लिया जा सकेगा. 19 अप्रैल को वोटिंग.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement