4 करोड़ की ठगी से टूटा किसान, होटल के कमरे में खुद को गोली मारकर दी जान

उत्तराखंड के काठगोदाम में जमीन सौदे में 4 करोड़ रुपये की ठगी से परेशान किसान ने होटल के कमरे में खुद को गोली मारकर जान दे दी. मरने से पहले उसने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर आरोपियों के नाम बताए. पत्नी और बेटा कमरे से बाहर गए, तभी उसने दरवाजा बंद कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने पोस्टमार्टम कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
किसान ने की खुदकुशी (Photo: Representational ) किसान ने की खुदकुशी (Photo: Representational )

aajtak.in

  • काठगोदाम ,
  • 11 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 10:01 PM IST

उत्तराखंड के काठगोदाम इलाके से एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है. 4 करोड़ रुपये की ठगी से मानसिक तनाव में चल रहे एक किसान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मरने से पहले किसान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उसने अपनी आपबीती सुनाई और उन लोगों के नाम भी बताए, जिन्होंने उसके साथ धोखाधड़ी की थी.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक की पहचान 40 साल के सुखवंत सिंह के रूप में हुई है, जो ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर के पैगा गांव का रहने वाला था. पुलिस के मुताबिक, सुखवंत सिंह लंबे समय से जमीन सौदे में ठगी का शिकार होने के कारण गहरे तनाव में था. उसने करीब 4 करोड़ रुपये गंवाने की बात अपने वीडियो में कही है.

मरने से पहले वीडियो में सुनाई आपबीती

पुलिस के अनुसार, सुखवंत सिंह अपनी पत्नी प्रदीप कौर और 14 साल के बेटे गुरसहज सिंह के साथ नैनीताल घूमने आया था. लौटते समय परिवार ने काठगोदाम क्षेत्र के एक होटल में कमरा लिया. इसी कमरे में सुखवंत सिंह ने खुद को गोली मार ली.

मृतक की पत्नी प्रदीप कौर ने पुलिस को बताया कि रात करीब तीन बजे उन्हें अचानक सिर पर कुछ लगने का एहसास हुआ और उनकी नींद खुल गई उन्होंने देखा कि पति बेहद उत्तेजित अवस्था में थे. डर के कारण उन्होंने अपने बेटे को जगाया और दोनों होटल के रिसेप्शन पर मदद मांगने चले गए. इसी दौरान कमरे का दरवाजा अंदर से बंद हो गया और कुछ ही देर बाद गोली चलने की आवाज आई.

Advertisement

होटल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुई, जहां सुखवंत सिंह खून से लथपथ हालत में पड़े मिले. उन्हें तत्काल डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पत्नी और बेटे को भी सदमे की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पत्नी की चोटों का इलाज किया गया.

होटल के कमरे में बंद होकर मारी गोली

नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) मणिकांत टीसी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है और घटनास्थल से फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. उन्होंने पुष्टि की कि मृतक ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो पोस्ट किया था.

वीडियो में सुखवंत सिंह ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने उसे बक्सौरा गांव में सात एकड़ जमीन दिखाकर दूसरे प्लॉट का रजिस्ट्रेशन करा दिया. उसने दावा किया कि उसने इस सौदे में तीन करोड़ रुपये नकद और एक करोड़ रुपये बैंक के जरिए दिए थे. वीडियो में उसने यह भी कहा कि उसने इस मामले की शिकायत पहले पुलिस अधिकारियों से की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement