'बहुत लोगों को शर्मिंदा होना पड़ेगा, जब...', Haldwani Violence पर बोले पूर्व सीएम Harish Rawat

हल्द्वानी में हुई हिंसक घटना को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि हल्द्वानी की घटना दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है. किसका दोष है, कौन कहां पर खड़ा है, किसकी लापरवाही से हुआ, इन सब बातों पर बाद में बात करेंगे.

Advertisement
हल्द्वानी हिंसा पर बोले पूर्व सीएम हरीश रावत. (फाइल फोटो) हल्द्वानी हिंसा पर बोले पूर्व सीएम हरीश रावत. (फाइल फोटो)

मुदित अग्रवाल

  • हल्द्वानी ,
  • 09 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST

हल्द्वानी में हुई हिंसक घटना को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा है कि जब इसकी पूरी जानकारी सामने आएगी तो बहुत सारे लोगों को शर्मिंदा होना पड़ेगा. घटना की वजह को लेकर बाद में बात करेंगे. अभी वहां पर शांति की जरूरत है. वो इसके लिए लगातार अपील कर रहे हैं. 

दरअसल, पूर्व सीएम हरीश रावत शुक्रवार को हरिद्वार में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया के कई सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हल्द्वानी की घटना दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है. किसका दोष है, कौन कहां पर खड़ा है, किसकी लापरवाही से हुआ, इन सब बातों पर बाद में बात करेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'मैं बहुत डरी हुई थी, लग नहीं रहा था कि हम लोग...', महिला पुलिस अधिकारियों ने बयां की Haldwani Violence की डरावनी दास्तां

उन्होंने कहा कि अभी तो वहां शांति की दरकार है. हम लगातार अपील कर रहे हैं. मैंने बहुत सारे लोगों से बातचीत भी की है कि वहां पर शांति कायम करवाइए. जब लोग संयम रखेंगे, तभी शांति और सद्भावना पैदा होगी. हल्द्वानी हमारी शान है. हमारे कुमाऊं का प्रवेश द्वार है. राज्य की कमर्शियल राजधानी है. वहां जो कुछ भी हुआ, बहुत दुखद है.

'मैं अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा'

घटना को यूसीसी से जोड़कर देखे जाने को लेकर पूछे जाने पर हरीश रावत ने कहा, मैं अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा. इतना जरूर कहूंगा कि यह सारा घटनाक्रम बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. जब इसकी पूरी जानकारी सामने आएगी तो बहुत सारे लोगों को शर्मिंदा होना पड़ेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement