धराली गांव में कुदरत का कहर, एक दिन में छह बार आया था जलजला और बाढ़

उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में 5 अगस्त को कुदरत ने छह बार प्रहार किया. दोपहर 1:30 बजे पहली बार आई बाढ़ और जलजले ने गांव में तबाही मचाई. बार-बार आए जलजले से पुल, मोबाइल टावर और बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई. ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई और संपर्क पूरी तरह से टूट गया.

Advertisement
बाढ़ से से भयभीत हुए लोग (Photo: Screengrab) बाढ़ से से भयभीत हुए लोग (Photo: Screengrab)

aajtak.in

  • उत्तरकाशी ,
  • 13 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 11:43 PM IST

उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में 5 अगस्त का दिन लोगों के लिए काल साबित हुआ. सुबह सब कुछ शांत था और गांव के पास सोमेश्वर देवता के मंदिर में हारदूद मेले की पूजा चल रही थी. दोपहर करीब 1:30 बजे अचानक जलजला आया और बाढ़ की गर्जना करती आवाज ने पास के मुखवा गांव के लोगों को चौंका दिया. मुखवा के ग्रामीणों ने सीटियां बजाकर धराली के लोगों को चेताया.

Advertisement

कुछ लोग सतर्क हो गए लेकिन कई जलजले की चपेट में आ गए. यह प्रहार इतना खतरनाक था कि अपने रास्ते में आने वाली हर चीज को बहा ले गया. इसके बाद दोपहर करीब 2:30 बजे फिर से बाढ़ का प्रकोप आया. खीर गंगा में उफान आ गया जिससे मुखवा को जोड़ने वाला पुल और मोबाइल टावर भी बह गए.

जलजला भयभीत हैं लोग

तीसरा, चौथा और पांचवां प्रहार दोपहर 3 से 4 बजे के बीच आया. गांव में फिर से अफरातफरी मच गई. छठा और आखिरी प्रहार शाम 6 बजे हुआ. इस दौरान ग्रामीण स्तब्ध रह गए. मोबाइल टावर गिर जाने से संचार व्यवस्था ठप हो गई और बिजली पूरी तरह बंद हो गई. किसी से भी संपर्क करना संभव नहीं रहा. ग्रामीण पूरी तरह से बाहरी दुनिया से कट गए.

(रिपोर्ट- ओमकार बहुगुणा)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement