शंकराचार्य ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कांग्रेस ने कहा- बयान को गलत तरीके से दिखाया गया

ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने राहुल गांधी पर हिंदू धर्मग्रंथों का अपमान करने का आरोप लगाया, जिससे राजनीतिक माहौल गरमा गया है. उत्तराखंड कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह ने इसे गलतफहमी बताया, जबकि बीजेपी ने राहुल गांधी की आलोचना का समर्थन किया. शंकराचार्य का कहना है कि राहुल को हिंदू धर्म से बहिष्कृत किया जाना चाहिए.

Advertisement
राहुल गांधी पर भड़के शंकराचार्य अविमुक्‍तेश्वरानंद (फाइल फोटो) राहुल गांधी पर भड़के शंकराचार्य अविमुक्‍तेश्वरानंद (फाइल फोटो)

कमल नयन सिलोड़ी

  • देहरादून,
  • 04 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य जगद्गुरु स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के राहुल गांधी पर बयान के जवाब में उत्तराखंड कांग्रेस की प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह ने कहा है कि जगद्गुरु शंकराचार्य के सामने चीज़ें तोड़-मरोड़कर पेश की गई हैं. तभी उनका इस तरह का बयान सामने आया है. यह वही शंकराचार्य हैं जिन्होंने राहुल गांधी का समर्थन किया था, जब राहुल गांधी ने संसद में कहा था कि हिंदू धर्म हमें हिंसा करना नहीं सिखाता.

Advertisement

शंकराचार्य का आरोप: राहुल गांधी कर रहे हैं धर्मग्रंथों का अपमान

ज्योतिर्मठ में शंकराचार्य ने बयान दिया था कि राहुल गांधी हिंदू धर्मग्रंथों का अपमान करते हैं. उन्हें हिंदू धर्म से बहिष्कृत किया जाना चाहिए. शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने उन्हें हिंदू धर्म से बहिष्कृत करने की बात कही.

राहुल गांधी पर मॉर्फ्ड वीडियो का आरोप, कहा- सनातन धर्म का अपमान नहीं कर सकते

कांग्रेस प्रवक्ता प्रतिमा सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की स्पीच को तोड़-मरोड़ कर वीडियो बनाकर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी के सामने पेश किया गया, जिसके कारण उन्होंने वैसा बयान दिया. प्रतिमा के अनुसार, राहुल गांधी सनातन धर्म या हिंदुत्व का अपमान नहीं कर सकते और भारतीय जनता पार्टी उनके डर से ऐसे मॉर्फ्ड वीडियो बनाती है. प्रतिमा ने यह भी कहा कि न तो नरेंद्र मोदी हिंदू धर्म के प्रचारक हैं और न ही बीजेपी हिंदू धर्म की प्रतीक है.

Advertisement

मनुस्मृति को लेकर उठे सवाल

शंकराचार्य ने कहा कि राहुल गांधी संसद में कहते हैं कि बलात्कारी को बचाने का फॉर्मूला संविधान में नहीं बल्कि मनुस्मृति में लिखा है. उन्हें तीन महीने पहले नोटिस दिया गया था, लेकिन आज तक वह यह नहीं बता पाए कि कहां लिखा है और न ही उन्होंने माफी मांगी. उनका मंदिर में विरोध हो रहा है और पुरोहितों से अनुरोध किया जा रहा है कि उनकी पूजा न की जाए क्योंकि वे हिंदू नहीं हैं.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी पर भड़के शंकराचार्य अविमुक्‍तेश्वरानंद, कांग्रेस नेता को हिंदू धर्म से बहिष्‍कृत करने का किया ऐलान

बीजेपी ने उठाया मुद्दा

बीजेपी ने इस मुद्दे को तुरंत लपक लिया है. बीजेपी प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा है कि निश्चित तौर पर राहुल गांधी समय-समय पर हिंदू ग्रंथों और हिंदुत्व पर टिप्पणी करते रहते हैं.

जब भी वह देश या देश के लोगों की बात करते हैं, तो हमेशा हिंदुत्व के विरोध में ही बयान देते हैं, चाहे वह संसद के भीतर हो या संसद के बाहर.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement