ऋषिकेश: एम्स में भर्ती हुईं उमा भारती, बोलीं- ठीक होकर CBI कोर्ट में पेश होना चाहती हूं

पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद ऋषिकेश के एम्स में भर्ती कराया गया है. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

Advertisement
पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST
  • पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती कोरोना से पीड़ित
  • ऋषिकेश के एम्स में कराया गया भर्ती

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की नेता उमा भारती कोरोना वायरस से पीड़ित हैं. सोमवार को उमा भारती को ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसकी जानकारी खुद उमा भारती ने दी. 

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि मैं एम्स ऋषिकेश में भर्ती हो गई हूं, इसके तीन कारण हैं. स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन काफी चिंतित हैं, बीती रात को मुझे बुखार हुआ था. मेरी एम्स में जांच-पड़ताल होने के बाद यदि मुझे सकारात्मक रिपोर्ट मिली तो मैं परसों लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में पेश होना चाहती हूं.

Advertisement

आपको बता दें कि 30 सितंबर को लखनऊ की सीबीआई अदालत बाबरी विध्वंस मामले में अपना फैसला सुनाएगी. इस केस में उमा भारती, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी समेत 30 से अधिक लोग आरोपी हैं.

दरअसल, रविवार को ही ट्वीट कर उमा भारती ने खुद के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी. उमा ने जानकारी दी थी कि उन्होंने प्रशासन की टीम को खबर देकर बुलवाया और अपना कोरोना टेस्ट कराया. उमा भारती ने ऋषिकेश और हरिद्वार के बीच एक स्थान पर खुद को क्वारनटीन कर लिया है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री लंबे वक्त ले उत्तराखंड में ही रुकी हुई हैं, इससे पहले अपनी यात्रा के दौरान वो एक बार फिसल गई थी तब उन्हें हल्की चोट आई थी. उमा की ओर से ट्वीट कर अपील की गई थी कि जो भी उनके संपर्क में आया हो, वो भी कोरोना टेस्ट करवा ले.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement