अल्मोड़ा में उफनते नाले में बहने से बाइक सवार बाल-बाल बचा, स्थानीय लोगों ने बचाई जान

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में लगातार बारिश के बीच एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया, जब मोहान के पास पन्याली बरसाती नाले में एक बाइक सवार युवक तेज बहाव में बहते-बहते बचा. घटना के वक्त नाला उफान पर था और आवाजाही ठप थी. स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

Advertisement
तेज बहाव में फंसा बाइक सवार. (Representational image) तेज बहाव में फंसा बाइक सवार. (Representational image)

aajtak.in

  • अल्मोड़ा,
  • 10 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हो रही लगातार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. यहां मोहान क्षेत्र में स्थित बरसाती नाला पन्याली अचानक उफान पर आ गया. तेज बहाव के चलते कुछ समय के लिए यहां से गुजरने वाले सभी वाहनों की आवाजाही रुक गई. इसी दौरान एक युवक बाइक से वहां पहुंचा और स्थानीय लोगों द्वारा रोके जाने के बावजूद उसने नाले को पार करने की कोशिश की.

Advertisement

इस दौरान तेज बहाव के बीच बाइक संतुलन खो बैठी और पलट गई. बाइक के साथ युवक पानी के तेज बहाव के बीच फंस गया. इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने तुरंत स्थिति को भांपते हुए साहस दिखाया और युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. गनीमत रही कि युवक को कोई गंभीर चोट नहीं आई और एक बड़ी दुर्घटना टल गई.

यह भी पढ़ें: छतरपुर में दो नदियों के बीच टापू पर फंसे चार ग्रामीण, 10 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी सुरक्षित बाहर निकाले गए

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग को इसकी सूचना दी. लोगों की मांग है कि बरसात के मौसम में ऐसे संवेदनशील और खतरे वाले स्थलों पर चेतावनी संकेतक लगाए जाएं और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएं.

पन्याली नाला इलाके के लोग पहले भी कई बार प्रशासन को इस बारे में सतर्क कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं हो पाया है. ऐसे में लगातार हो रही बारिश के चलते हालात और ज्यादा गंभीर हो सकते हैं. स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीम को सूचना दे दी गई है, ताकि भविष्य में ऐसे खतरनाक स्थलों पर चेतावनी संकेतक लगाए जा सकें. क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि बरसात के मौसम में नालों और नदी-नालों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके.

---- समाप्त ----
रिपोर्ट: संजय सिंह

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement