उत्तरकाशी के ऊंचाई वाले इलाकों में पर्यटकों की आवाजाही पर लगी रोक

उत्तरकाशी जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में प्रशासन ने आवागमन पर कुछ पाबंदियां लगाई हैं. इनमें हर्षिल, संकरी, जखोल, केदार कण्ठा जाने वाले पर्यटकों की रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक आवाजाही प्रतिबंधित की गई है.

Advertisement
उत्तरकाशी.  (Photo: ANI) उत्तरकाशी. (Photo: ANI)

ओंकार बहुगुणा

  • उत्तरकाशी,
  • 29 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST
  • बैरियर लगाकर पर्यटकों के वाहनों को रोका जा रहा
  • ठंड और सड़क पर गिरने वाले पाले के कारण लिया गया निर्णय

उत्तरकाशी जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में प्रशासन ने आवागमन पर कुछ पाबंदियां लगाई हैं. इनमें हर्षिल, संकरी, जखोल, केदार कण्ठा जाने वाले पर्यटकों की रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक आवाजाही प्रतिबंधित की गई है.

इस बारे में जिलाधिकारी का कहना है कि इन इलाकों में बढ़ती ठंड और सड़क पर गिरने वाले पाले के कारण होने वाली दुर्घटना की संभावना को देखते हुए ये रोक लगाई गई है. जहां एक ओर 31 दिसम्बर सेलिब्रेट करने के लिए पर्यटकों की आवाजाही शुरू होने लगी है. वहीं अब पर्यटकों को अपने कार्यक्रम का ध्यान रखना होगा.

Advertisement

सड़क पर जानलेवा साबित हो रहा है पाला

उत्तरकाशी जिले के पर्यटन स्थलों हर्षिल और सांकरी क्षेत्र में बर्फबारी के बाद गिरा पाला सड़क पर जानलेवा साबित हो रहा है, जिसको देखते हुए प्रशासन ने रात 8 बजे के बाद हर्षिल घाटी के लिए भटवाड़ी और सांकरी-हरकीदून घाटी के लिए सांकरी में बैरियर लगाकर पर्यटकों के वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है.
 
डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि बर्फबारी के बाद हर्षिल घाटी सहित हरकीदून, केदारकांठा घाटी में सड़कों पर पाला गिरने के कारण आवाजाही में खतरा लग रहा है, इसको देखते हुए हर्षिल घाटी के लिए भटवाड़ी और मोरी के सांकरी में पुलिस बैरियर लगाकर रात 8 बजे से पर्यटकों के वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. सुबह सड़क पर स्थिति को देखते हुए पर्यटकों को आगे जाने की अनुमति दी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement