रिजॉर्ट में काम कर चुकी लड़की का खुलासा, 'अंकित लाता था लड़कियां, पुलकित ने मुझे कमरे में बुलाया था'

उत्तराखंड रिजॉर्ट मामले में अंकिता से पहले काम करने वाली एक लड़की ने सनसनीखेज खुलासा किया है. इस लड़की ने एक महीने पहले ही वनंतरा रिजॉर्ट छोड़ दिया था. उसने बताया है कि अंकित रिजॉर्ट में लड़कियों को लाने का काम करता था. इसके अलावा एक बार पुलकित ने उसे अपने कमरे में बुलाने की कोशिश की थी.

Advertisement
रिजॉर्ट में काम कर चुकी लड़की ने किया खुलासा. रिजॉर्ट में काम कर चुकी लड़की ने किया खुलासा.

उस्मान चौधरी

  • मेरठ,
  • 26 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:15 AM IST

Ankita Bhandari Murder Case: उत्तराखंड के ऋषिकेश में हुए अंकिता हत्याकांड मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में तीनों आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है. इस घटना ने उत्तराखंड के नेता के बेटे पुलकित आर्य की करतूतों का चिट्ठा खोल कर रख दिया है. मेरठ की रहने वाली रिजॉर्ट की पूर्व कर्मचारी लड़की ने रिजॉर्ट में होने वाले कारनामों का खुलासा किया है.

Advertisement

लड़की ने बताया कि रिजॉर्ट में लड़कियां आती थीं और उनका कोई रिकॉर्ड नहीं रखा जाता था. रसूखदार पुलकित ग्राहकों की शराब तक चोरी करता था. पुलकित रिजॉर्ट की महिला कर्मचारियों पर गलत नीयत रखता था. वो नशे में गाली गलौज करता था. वहां से परेशान होकर नौकरी छोड़नी चाही तो उन लोगों ने सैलरी नहीं दी.

दरअसल, अंकिता से पहले वहां काम करके छोड़ चुकी लड़की ने बताया कि लगभग एक महीने पहले ही लोगों के दुर्व्यवहार के चलते उसने नौकरी छोड़ दी था. लड़की ने आरोप लगाते हुए कहा, "रिजॉर्ट में लड़कियों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता था. बाहर से आने वाली लड़कियों को रिजॉर्ट में इंट्री नहीं करने दी जाती थी. इसके अलावा लड़कियों को रिजॉर्ट तक लाने की जिम्मेदारी अंकित आर्य पर थी."

वहीं, रिजॉर्ट के स्विमिंग पूल में लड़के और लड़कियां एक साथ नहाते थे. लड़की ने बताया, "रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने एक रात डिनर के समय उसे अपने कमरे में बुलाने की कोशिश की थी. वहां काम करने वाली लड़कियों के साथ घिनौनी हरकतें की जाती थीं. वह फ्रंट ऑफिस वर्क के इंटरव्यू के लिए वहां गई थी."  

Advertisement

अंकिता के दोस्त के वॉट्सएप चैट से हुआ था पुलकित की हरकतों का खुलासा

बता दें कि बीते दिनों अंकिता और उसके दोस्त की WhatsApp चैट से खुलासा हुआ था कि रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य रिसेप्शनिस्ट अंकिता पर पहले से ही गंदी नजर रखता था. उसने अंकिता को अपने कमरे के पास वाले रूम में शिफ्ट करवा लिया था.

चैट के मुताबिक, "रिजॉर्ट मालिक पुलकित ने अंकिता को खुद के कमरे से सटे रूम में कुछ दिन के लिए शिफ्ट होने को कहा था." इसके लिए ज्यादा कस्टमर आने की बात कही गई थी.

चैट में अंकिता ने मैसेज में लिखा था, "मेरा रूम शिफ्ट हो गया है." दोस्त ने पूछा, क्यों और कहां? जवाब में अंकिता ने लिखा था, "कुछ दिनों के लिए सर (पुलकित आर्य) के रूम में क्योंकि अब बहुत गेस्ट आने हैं." इस पर दोस्त ने पूछा, "क्या ये सुरक्षित रहेगा? इस पर अंकिता ने जवाब दिया था, "अभी तक तो सेफ लग रहा है."

ये है पूरा मामला

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर विधानसभा इलाके के एक रिजॉर्ट में अंकिता रिसेप्शनिस्ट थी. अंकिता बीते 18-19 सितंबर से गायब थी. पुलिस और SDRF की टीमें शक्ति नहर में तलाशी अभियान चला रही थीं. इसके बाद पुलिस को अंकिता की डेडबॉडी चिल्ला पावर हाउस के पास से मिली. उसकी हत्या का आरोप रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भास्कर और असिस्टेंट मैनेजर अंकित गुप्ता पर लगा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement