अल्मोड़ा में जंगल की आग के बाद प्राथमिकता से कराया जा रहा फायर वॉचर्स का बीमा, सरकार ने दिए निर्देश

बैठक में फायर वॉचर्स के जीवन बीमा की स्थिति का विस्तार से अवलोकन किया गया. बताया गया कि अब तक 20 वन प्रभागों में कार्यरत 2148 फायर वॉचर्स का सामूहिक/जीवन बीमा कराया जा चुका है. शेष 21 वन प्रभागों के फायर वॉचर्स का बीमा कार्य देहरादून वन प्रभाग के माध्यम से केंद्रीकृत रूप से किया जा रहा है.

Advertisement
अल्मोड़ा के जंगलों में आग लगी हुई है (फाइल फोटो) अल्मोड़ा के जंगलों में आग लगी हुई है (फाइल फोटो)

अंकित शर्मा

  • देहरादून,
  • 15 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:23 PM IST

उत्तराखंड सरकार ने वनाग्नि नियंत्रण समीक्षा बैठक के दौरान फायर वॉचर्स के जीवन बीमा को लेकर कदम उठाए हैं. शनिवार को वन मुख्यालय में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता वन मंत्री सुबोध उनियाल ने की, जिसमें वर्तमान और आगामी वनाग्नि सत्र की तैयारियों पर चर्चा की गई.

बैठक में योजित फायर वॉचर्स के जीवन बीमा की स्थिति का विस्तार से अवलोकन किया गया. बताया गया कि अब तक 20 वन प्रभागों में कार्यरत 2148 फायर वॉचर्स का सामूहिक/जीवन बीमा कराया जा चुका है. शेष 21 वन प्रभागों के फायर वॉचर्स का बीमा कार्य देहरादून वन प्रभाग के माध्यम से केंद्रीकृत रूप से किया जा रहा है.

Advertisement

मुख्यालय स्तर से उन प्रभागीय वनाधिकारियों को नोटिस जारी किए गए हैं जिन्होंने अभी तक अपने प्रभाग के फायर वॉचर्स का बीमा नहीं कराया है. वन मंत्री के अनुसार इस बीमा योजना से फायर वॉचर्स की व्यक्तिगत सुरक्षा सुनिश्चित होगी और उनका मनोबल भी बढ़ेगा.

लापरवाही बरतने के आरोप में दो वन अधिकारी सस्पेंड

इस कदम से सरकार का उद्देश्य वनाग्नि नियंत्रण में लगे फायर वॉचर्स की सुरक्षा को प्राथमिकता देना है, जिससे वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन और अधिक समर्पण और आत्मविश्वास के साथ कर सकें. उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के बिनसर वन्यजीव अभ्यारण्य में लगी आग में चार लोगों की मौत के बाद ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में दो वन अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी थी. 

'कार्रवाई भविष्य में अधिकारियों के लिए एक चेतावनी'

Advertisement

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'यह कार्रवाई भविष्य में अधिकारियों के लिए एक चेतावनी भी है, क्योंकि हम लंबे समय से उच्च अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं कि वे खुद जमीन पर जाकर स्थिति का जायजा लें और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें.' 

पीटीआई के मुताबिक, जारी आदेश के अनुसार बिनसर जंगल में लगी आग की घटना में लापरवाही बरतने के आरोप में अल्मोड़ा के उत्तरी कुमाऊं वृत्त की वन संरक्षक कोको रोज और सिविल सोयम वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी ध्रुव सिंह मार्तोलिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. कुमाऊं के मुख्य वन संरक्षक पी के पात्रो को तत्काल प्रभाव से देहरादून में उत्तराखंड के मुख्य वन संरक्षक (एचओएफ) कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है. 

क्या होता है फायर वॉचर?

फायर वॉचर या फायर लुकआउट वह व्यक्ति होता है जो फायर लुकआउट टॉवर के ऊपर से आग की तलाश करता है और इसकी जानकारी देता है. इस तरह के टावरों का इस्तेमाल दूरदराज के इलाकों में किया जाता है. ऊंचे पहाड़ों की चोटियों और आसपास के इलाके का अच्छा नजारा देखने के लिए और जंगल की आग से उठने वाले धुएं का पता लगाने के लिए फायर लुकआउट टॉवर का इस्तेमाल किया जाता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement