क्या हादसे के वक्त सनरूफ खोलकर खड़े थे मारे गए दोस्त? देहरादून के एसएसपी ने बताया सच

देहरादून में देर रात हुए सड़क हादसे में 6 युवाओं की मौत हो गई और 1 गंभीर रूप से घायल हो गया. एक तेज रफ्तार इनोवा ने पीछे से कंटेनर को टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. सोशल मीडिया पर कई अटकलें लगाई जा रही हैं. एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि ड्रंक एंड ड्राइव या बीएमडब्लू से रेस जैसे आरोप गलत हैं.

Advertisement
सड़क हादसे में 6 युवाओं की मौत सड़क हादसे में 6 युवाओं की मौत

अंकित शर्मा

  • देहरादून,
  • 15 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 12 नवंबर की रात करीब 2 बजे एक भीषण सड़क हुआ. जिसमें 6 युवाओं की दर्दनाक मौके पर मौत हो गई, जबकि 1 गंभीर रूप से घायल हुआ. घायल सिद्धेश गोयल का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनके चेहरे, कंधे और फेफड़ों में गंभीर चोटें आई हैं.

हादसा बल्लूपुर इलाके में हुआ, जब इनोवा ने एक कंटेनर को पीछे से जोरदार टक्कर मारी. टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और दो युवाओं के सिर कट गए. बताया जा रहा है कि तीन लड़के और तीन लड़कियां थीं.

Advertisement

सड़क हादसे में तीन लड़के और तीन लड़कियों की मौत  

मृतकों की पहचान गुनीत (19), कुणाल कुकरेजा (23), ऋषभ जैन (24), नव्या गोयल (23), अतुल अग्रवाल (24), और कामाक्षी (20) के रूप में हुई है. सभी मृतक 19 से 24 साल की उम्र के थे. हादसे में घायल सिद्धेश गोयल की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

पुलिस ने सोशल मीडिया पर चल रहीं अफवाहों पर भी बयान दिया है. एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि ड्रंक एंड ड्राइव या बीएमडब्लू से रेस जैसे आरोप गलत हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नशे की पुष्टि नहीं हुई है. वहीं, सनरूफ पर खड़े होने की बात भी खारिज की गई है. 

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

हादसे में गाड़ी के ब्रेक के नीचे पानी की बोतल मिली है, जिस पर पुलिस की जांच जारी है. माना जा रहा है कि बोतल के कारण ब्रेक फेल हो सकता है. हादसे के असल कारण का खुलासा सिद्धेश के होश में आने के बाद ही हो पाएगा. हादसे की वजह का पता लगाने के लिए पुलिस शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement