रुद्रप्रयाग में केदारनाथ ट्रैकिंग रूट पर भूस्खलन, तीन लोगों की गई जान, कई घायल

उत्तराखंड के केदारनाथ ट्रैकिंग रूट पर भूस्खलन की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए. हादसा सुबह करीब साढ़े सात बजे गौरीकुंड-केदारनाथ ट्रैकिंग रूट पर चिरबासा इलाके के पास हुआ. पहाड़ी से अचानक मलबा और भारी पत्थर गिरने लगे जिस वजह से तीन लोगों की मौत हो गई. उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • केदारनाथ,
  • 21 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST

उत्तराखंड में भूस्खलन की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने कहा कि रविवार को उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम ट्रैकिंग मार्ग पर भूस्खलन के बाद तीन लोगों की जान चली गई जबकि कुछ लोग घायल हो गए.

न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि हादसा सुबह करीब साढ़े सात बजे गौरीकुंड-केदारनाथ ट्रैकिंग रूट पर चिरबासा इलाके के पास हुआ. पहाड़ी से अचानक मलबा और भारी पत्थर गिरने लगे जिस वजह से यह हादसा हुआ.

Advertisement

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच गया. मलबे से अब तक तीन शव निकाले जा चुके हैं. रजवार ने कहा, एक व्यक्ति को घायल हालत में बाहर निकाला गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि मानसून की वजह से मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ों पर भी लगातार बारिश हो रही है जिससे भूस्खलन की घटना हो रही है. उत्तराखंड के नैनीताल में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है. 

मौसम विभाग ने यहां 21-22 जुलाई को भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी है. इसी के साथ सरकारी मशीनरी को अलर्ट किया गया है. सभी तहसीलों में टीम गठित की गई हैं और इसके साथ ही डीएम ने सुरक्षा और बचाव संबंधी एडवाइडजरी भी जारी की है. 

Advertisement

मौसम विभाग की ओर से जारी रेड अलर्ट में कहा गया है कि 21 और 22 जुलाई को जिले के कुछ क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इसे देखते हुए जिले में रेड अलर्ट घोषित किया गया है. 


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement