ऋषिकेश में गंगा में डूबने से दो मासूमों की मौत, एक बच्ची को लोगों ने बचाया

ऋषिकेश के श्मशान घाट के पास गंगा में नहाते समय तीन नेपाली मूल की बच्चियां नदी की तेज धारा में बह गईं. स्थानीय लोगों की मदद से एक बच्ची को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि दो की SDRF की टीम ने तलाशी अभियान के बाद शव बरामद किए. घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है. मृत बच्चियों की उम्र लगभग 10 से 12 साल के बीच बताई जा रही है.

Advertisement
SDRF ने दो शव बरामद किए SDRF ने दो शव बरामद किए

अंकित शर्मा

  • ऋषिकेश,
  • 30 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:39 PM IST

उत्तराखंड के ऋषिकेश में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ. गंगा में नहाते समय तीन बच्चियां तेज बहाव में बह गईं जिसके बाद डूबने से उनकी मौत हो गई. यह हादसा ऋषिकेश के आईडीपीएल श्मशान घाट क्षेत्र में लगभग शाम 5 बजे हुआ. बच्चियां नेपाली मूल की बताई जा रही हैं, जो गंगा किनारे नहाने गई थीं. 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों बच्चियां गंगा के किनारे खेलते हुए धीरे-धीरे गहरे पानी की ओर बढ़ गईं और अचानक तेज बहाव में फंस गईं. वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने जब उन्हें बहते देखा तो शोर मचाया और तुरंत बचाने की कोशिश की. लोगों की सूझबूझ और तत्परता से एक बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. वहीं, दो अन्य बच्चियां पानी में डूब गईं.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. टीम ने करीब एक घंटे के प्रयास के बाद दोनों बच्चियों के शव गंगा से बरामद कर लिए. मृत बच्चियों की उम्र लगभग 10 से 12 साल के बीच बताई जा रही है. मृत बच्चियों की उम्र लगभग 10 से 12 साल के बीच बताई जा रही है.

SDRF अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तुरंत टीम को रवाना किया गया था. मौके पर पहुंचकर टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें सफलता मिली और दोनों शव बाहर निकाल लिए गए. 

मृत बच्चियों की शिनाख्त की जा रही है, वहीं उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है. इस हृदयविदारक हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. स्थानीय लोगों और प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. 

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement