उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शामली (Shamli) के रहने वाले 3 फुट के अजीम मंसूरी (Azeem Mansuri) फिर सुर्खियों में हैं, उन्होंने Aajtak से बात की और बताया कि उन्हें उनकी कद-काठी की बेगम मिल गई हैं, उनकी बेगम हापुड़ की है. अजीम मंसूरी ने कहा कि वो अपने निकाह में अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ को बुलाएंगे. सुनिए अजीम मंसूरी (Azeem Mansuri) से Exclusive बातचीत.