दिनभर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण सहित कई कार्यक्रमों में व्यस्त होने के बाद पीएम मोदी ने बीजेपी के सीएम और डीप्टी सीएम के साथ रात करीब 12 बजे तक बैठक की. फिर मोदी बिना थके बिना रूके निकल पड़े काशी में विकास के कामों का निरीक्षण करने. अपनी गलियों में पीएम को देखकर लोग फूले नहीं समाए. पीएम को देखने भीड़ उमड़ पड़ी. फिर रात करीब 1 बजे पीएम मोदी वाराणसी रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां की साफ सफाई और मुसाफिरों की सुविधाओं और इंतजामों का मुआयना किया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi visited the Banaras railway station and then inspected some developmental work in Kashi during the early hours on Tuesday. Watch the video for more information.