वाराणसी पहुंचने के साथ ही पीएम मोदी काल भैरव मंदिर पहुंचे हैं. काल भैरव मंदिर में पीएम मोदी पूजा अर्जना कर रहे हैं. इस दौरान यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं और पीएम की एक झलक पाना चाह रहे हैं. पीएम मोदी ने इन्हें निराश नहीं किया. पूजा करने के बाद पीएम मोदी मंदिर से बाहर निकले और हाथ जोड़कर इनका अभिवादन स्वीकार किया. काल भैरव मंदिर से निकलते हुए पीएम मोदी के साथ कुछ लोगों ने सेल्फी लेने की इच्छा जतायी. इसके बाद पीएम मोदी ने अपनी कार रुकवाई और दूर से ही उनके साथ पीएम मोदी ने फोटो खिंचवाई. वाराणसी में काशी विश्वनाथ का नया धाम बनकर तैयार है. इस पौराणिक शहर में इस समय अलौकिक छटा छाई हुई है.
PM Modi performed aarti at Kaal Bhairav temple in Varanasi. After performing puja, PM Narendra Modi met locals of Varanasi. Watch the video.