उत्तर प्रदेश में 7 मार्च को सातवें और आखिरी चरण के मतदान होंगे. ये आखिरी चरण के चुनाव वाराणसी व आस पास के अन्य जिलों में होने वाले हैं. वाराणसी को पीएम मोदी का गढ़ माना जाता है. यही वजह है कि चुनाव प्रचार करने वो खुद काशी पहुंचे. उन्होंने भव्य रोड शो किया जो तीन किलोमीटर तक चला. उसके बाद वो पहुंचे काशी विश्वनाथ मंदिर जहां उन्होंने पूरे विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की. वापसी में मोदी ने एक चाय की दुकान पर बैठ कर चाय भी की. रोड शो और काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा के बाद पीएम मोदी वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां उन्होंने हालातों का जायजा लिया. देखें ये वीडियो.
The seventh and last phase of elections is going to be held in Varanasi also. So PM Modi reached Kashi for the election campaign. He did a grand roadshow here. After that, he reached Kashi Vishwanath temple. He also had tea at a tea stall in Kashi. After this, PM Modi reached Varanasi Cantt railway station. Watch this video.