अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में जांच की सुई फिलहाल 3 लोगों पर अटकी है. इनमें से एक उनका शिष्य आनंद गिरि है जिसे पुलिस हरिद्वार से प्रयागराज ला रही है. पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर लेटे हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी और उनके बेटे से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस पहली नजर में इसे खुदकुशी का ही मामला मान रही है. क्योंकि मठ में रहने वाले उनके शिष्यों ने बताया था कि दरवाजा अंदर से बंद था. अयोध्या, वाराणसी और मथुरा से संतों ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच किए जाने की मांग की है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Narendra Giri, the head of a top religious body - Akhil Bharatiya Akhada Parishad - allegedly died by suicide in Uttar Pradesh's Prayagraj. In this video, watch who are the three suspects in the case.