महंत नरेंद्र गिरि का दो घंटे तक चला पोस्टमार्टम खत्म हो चुका है और पार्थिव शरीर पहले मठ फिर संगम तट से होते हुए वापस मठ पहुंचा. इसके बाद महंत नरेंद्र गिरि की अंतिम यात्रा निकाली जा रही है. अब से थोड़ी देर बाद महंत को मठ में ही भू समाधि दी जाएगी. महंत ने अपने सुसाइड नोट में ख्वाहिश जताई कि मठ के पार्क में उन्हें समाधि दी जाए जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मौत के मामले में आज शिष्य आनंद गिरि से घंटों तक पूछताछ भी चली. इसी बीच नरेंद्र गिरि की शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है. जिसके मुताबित मौत की शुरुआती वजह फांसी बताई जा रही है. नरेंद्र गिरि का विसरा भी सुरक्षित रखा गया है. देखिए.
The postmortem of the mortal remains of Akhara Parishad President Narendra Giri has been completed at Swaroop Rani Hospital in Prayagraj. A team of five doctors who conducted the autopsy of Mahant Narendra Giri said his death was caused by hanging. The post-mortem was recorded on video and his viscera has been preserved. Watch the video.