करीब तीन दिन तक चली छापेमारी के बाद पीय़ूष जैन को कल जीएसटी इंटेलिजेंस ने गिरफ्तारी कर लिया. जैन के कानपुर और कन्नौज के ठिकानों से करीब साढ़े तीन सौ करोड़ की नकदी और अचल संपत्ति मिली है. जैन पर ये कार्रवाई जीएसटी चोरी के इल्जामों में हुई है. जानकारी के मुताबिक 120 घंटे की जांच और 50 घंटे की पूछताछ के बाद पीयूष जैन को गिरफ्तार किया गया है. जांच में पीयूष जैन की 16 बेशकीमती प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं, कानपुर में 4, कन्नौज में 7, मुंबई में 2, दिल्ली में 1 और दुबई में भी 2 प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Businessman Piyush Jain has been arrested days after unaccounted cash to the tune of more than Rs 150 crore was recovered from his home in Kanpur during a raid by multiple agencies. Watch the video for more information.