यूक्रेन और रूस के बीच छिड़ी जंग ने यूक्रेन में रह रहे लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. यूक्रेन में भारतीय लोग हजारों की संख्या में फंसे हुए हैं. यूक्रेन में फंसे लोगों की सुरक्षित स्वदेश वापसी के लिए भारत सरकार द्वारा ऑपरेशन गंगा चलाया गया है. वहीं यूक्रेन में फंसे भारतीयों की मदद में लखनऊ में कंट्रोल रूम बनाया गया है. कंट्रोल रूम में 24 घंटे काम किया जा रहा है. यहां यूक्रेन में फंसे भारतीयों को राहत पहुंचाई जा रही है. यहां एक हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है जिसके द्वारा छात्रों तक मदद पहुंचाई जा रही है. देखें ये रिपोर्ट.