UP: राम मंदिर के लिए बुजुर्ग दंपत्ति ने बनाया दुनिया का सबसे बड़ा 10 फुट लंबा ताला, 4 फुट लंबी है चाबी. अलीगढ़ ज्वालापुरी के रहने वाले सत्यप्रकाश ने अपनी पत्नी रूक्मणी के साथ मिलकर दुनिया का सबसे बड़ा ताला बनाया है. जिसकी लंबाई 10 फुट लंबी और चौड़ाई 6 फुट है साथ ही ताले का वजन 400 किलो है. इस ताले को 30 किलो की चाबी से खोला और बंद किया जाता है, इसकी लंबाई 4 फीट है. 1 लाख रुपये की लागत से बने इस ताले को बनाने में 6 महीने का समय लगा, जिस पर रामदरबार की आकृति भी उकेरी गई हैं.