उत्तरप्रदेश में ऐतिहासिक जीत के बाद गुजरात में प्रधानमंत्री मोदी ने रोडशो किया. वही रोड शो जिसे गुजरात चुनाव के रास्ते अब 2024 का रोडमैप माना जा रहा है. सवाल यही हैं कि क्या मोदी के विजय रथ को 2024 में रोकना विपक्ष के लिए रोकना बहुत मुश्किल है. उत्तर प्रदेश के चुनावी परिमाण बताते हैं कि मोदी मैजिक के आगे जातियों की राजनीति का तिलिस्म टूट गया, बड़े-बड़े मुद्दे चुनाव में अपना असर छोड़ने में नाकाम रहे. संविधान लागू होने के बाद किसी सीएम की ये लगातार दूसरी पारी होगी. मुफ्त राशन और सुशासन बीजेपी की जीत की चाभी साबित हुआ. देखें यूपी में बीजेपी की जीत की बड़ी बातें.