देश अभी कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है, ऐसे में जीका वायरस (Zika Virus) भी पैर पसारने लगा है. आलम ये है कि यूपी के तीन शहरों को जीका वायरस संक्रमण ने अपनी चपेट में ले लिया है. इनमें कानपुर, कन्नौज और लखनऊ शामिल हैं. कानपुर में जीका वायरस के कुल 123 मामले सामने आए हैं.
कानपुर के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. नेपाल सिंह ने बताया कि यहां जीका के 123 मामलों में से 37 की रिपोर्ट अब निगेटिव आ गई है. मतलब 37 लोग अब ठीक हो चुके हैं. वहीं 86 मामले अभी भी एक्टिव हैं. इन सभी मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि सर्विलांस टीम ने घर-घर जाकर 1,49,408 घरों में सर्विलांस एक्टिविटी पूरी की है. सैंपलिंग की टीम ने अब तक 4,675 सैंपल लिए हैं.
बता दें, जीका वायरस के मामले लगातार बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है. जिन शहरों में जीका के केस मिल रहे हैं, वहां अधिक सावधानी बरती जा रही है. इसके साथ ही प्रशासन भी अलर्ट हो गया है.
जनपद कानपुर में अब तक कुल 123 जीका पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिसमें से 86 सक्रिय मामले हैं। सर्विलांस टीम ने घर-घर जाकर 1,49,408 घरों में सर्विलांस एक्टिविटी पूरी की है। सैंपलिंग की टीम ने अब तक 4,675 सैंपल लिए हैं: डॉ. नेपाल सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कानपुर, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/rvgbbFW4z2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 13, 2021उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हाल ही में जीका वायरस संक्रमण के दो मामले सामने आए हैं. जबकि, कन्नौज जिले में भी जीका वायरस का केस रिपोर्ट किया गया था. जिस शख्स में जीका वायरस होने की पुष्टि हुई, उसकी उम्र 45 साल है. वह कानपुर के शिवराजपुर इलाके के कासामऊ गांव में रुका हुआ था. इस मामले में कन्नौज के स्वास्थ्य विभाग ने 30 सैंपल जांच के लिए भेजे थे. जिसके बाद पीडि़त की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस मामले के सामने आने के बाद प्रशासन काफी सतर्क हो गया है.
लापरवाही बरतना पड़ सकता है भारी
डॉक्टर्स का कहना है कि जीका वायरस से बचने के लिए सावधानी बरतना बेहद जरूरी है. जीका वायरस मच्छर के कारण फैलता है. यह खतरनाक है, लेकिन सही समय पर इलाज मिलने से स्थिति कंट्रोल हो सकती है. जीका वायरस के लक्षण महसूस होने पर लापरवाही बरतना भारी पड़ सकता है. इसके लिए जरूरी है कि तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.
जीका वायरस के लक्षण क्या हैं?
डॉक्टर्स के मुताबिक बुखार, लाल चकत्ते, मांसपेशियों में दर्द, सिर में दर्द होना, उल्टी आने पर सतर्क हो जाएं. यह जीका वायरस के लक्षण हो सकते हैं. जीका के लक्षण काफी हद तक फ्लू से मिलते -जुलते ही हैं. कई बार इसके लक्षण साफ नजर नहीं आते हैं या फिर काफी हल्के होते हैं. डॉक्टर्स के मुताबिक प्रेग्नेंट महिलाएं अगर इस तरह के लक्षणों को महसूस करती हैं तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.
aajtak.in