योगी सरकार का दावा- यूपी में साढ़े 4 साल में 6.65 लाख सरकारी नौकरियां दीं, टूटा SP-BSP का रिकॉर्ड

यूपी सरकार ने बताया कि भाजपा सरकार में साढ़े 4 साल में 6.65 लाख से अधिक लोगों को नौकरियां दी गईं. जबकि बसपा सरकार ने 5 साल में 95000 और सपा सरकार ने 5 साल में लगभग 2 लाख नौकरियां दी थीं. सरकार के मुताबिक, सपा-बसपा सरकार में मिली नौकरियों की करीब दोगुनी नौकरियां तो साढ़े चार साल में दी जा चुकी हैं.

Advertisement
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो- आजतक) यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो- आजतक)

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 24 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST
  • बसपा सरकार में 95 हजार सरकारी नौकरियां निकलीं
  • सपा के 5 साल के शासन में 2 लाख पदों पर हुईं भर्तियां

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शनिवार को बड़ा दावा किया. सरकार के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ के सीएम रहते पिछले साढ़े चार साल में 6.65 लाख से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी मिली. इतना ही नहीं सरकार का दावा है कि उन्होंने बसपा और सपा सरकार से ज्यादा नौकरियां दीं. 

यूपी सरकार ने बताया कि भाजपा सरकार में साढ़े 4 साल में 6.65 लाख से अधिक लोगों को नौकरियां दी गईं. जबकि बसपा सरकार ने 5 साल में 95000 और सपा सरकार ने 5 साल में लगभग 2 लाख नौकरियां दी थीं. सरकार के मुताबिक, सपा-बसपा सरकार में मिली नौकरियों की करीब दोगुनी नौकरियां तो साढ़े चार साल में दी जा चुकी हैं. 

Advertisement

दिसंबर में होंगी और भर्तियां 

योगी सरकार ने कहा कि दिसंबर में अभी और भर्तियां होंगी. सरकार की ओर से बताया गया कि अभी तक सबसे ज्यादा पुलिस में 143000 भर्तियां हुईं. इसके बाद बेसिक शिक्षा में 126000 भर्तियां हुईं. दिसंबर तक कम से कम 75000 और युवाओं को नौकरी मिलेगी. योगी सरकार का यह दावा ऐसे वक्त पर आया जब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजपा  को घेरने की कोशिश में जुटे हैं. 

गुरु पूर्णिमा पर गोरखनाथ पीठ पहुंचे योगी
उधर, सीएम योगी गुरु पूर्णिमा पर गोरखनाथ पीठ पहुंचे. यहां उन्होंने अपने मठ में गुरु की प्रतिमाओं की पूजा अर्चना की.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement