CM योगी का आदेश- लंबी छुट्टी लेने वाले डॉक्टरों की होगी छुट्टी

इसके अलावा योगी ने आदेश दिया है कि लंबे समय से अनुपस्थित चल चिकित्सकों के टर्मिनेशन की कार्रवाई की जाए. इसके अलावा योगी ने गढ्ढामुक्त सड़कों की जांच के भी आदेश दिए हैं.

Advertisement
योगी का आदेश योगी का आदेश

मोहित ग्रोवर

  • लखनऊ,
  • 11 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार अपने अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. उन्होंने शुक्रवार को प्रदेश के सभी जनपद अधिकारियों को कुछ आदेश जारी किए. योगी ने अधिकारियों को अपने कार्यालय में सुबह 9 से 11 बजे तक जनता की शिकायतों की सुनवाई करें. योगी ने आदेश दिया कि शातिर अपराधियों, गुंडो व भू-माफियाओं के विरूद्ध अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई करें.

Advertisement

 इसके अलावा योगी ने आदेश दिया है कि लंबे समय से अनुपस्थित चल चिकित्सकों के टर्मिनेशन की कार्रवाई की जाए. इसके अलावा योगी ने गढ्ढामुक्त सड़कों की जांच के भी आदेश दिए हैं.

 शातिर अपराधियों, गुंडो व भू-माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाकर सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएः #UPCM श्री #YogiAdityanath

बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए महाराजगंज के 11 अफसरों को सस्पेंड कर दिया. इनमें SDM, SO समेत कई डॉक्टर व इंजीनियर शामिल हैं. महाराजगंज के दौरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ फुल एक्शन में दिखे. अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद योगी आदित्यनाथ ने जिले की समीक्षा बैठक में 11 अफसरों को निलंबित कर दिया, वहीं सात अफसरों का तबादला कर दिया. योगी ने सख्त कार्रवाई करते हुए कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement