योगी की 'कुंभ कैबिनेट' से प्रयागराज को सौगात, ये हुए बड़े फैसले

प्रयागराज में कुंभ मेला चल रहा है और इस मौके पर योगी कैबिनेट की यहां बैठक हुई है. पहली बार योगी कैबिनेट ने लखनऊ से बाहर कोई बैठक की है और इसमें प्रयागराज को समर्पित कई बड़े फैसले लिए गए हैं.

Advertisement
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

कुमार अभिषेक

  • प्रयागराज,
  • 29 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

मार्च, 2017 से सत्ता में आने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पहली बार लखनऊ से बाहर कैबिनेट बैठक की है. प्रयागराज में कुंभ मेले के दौरान हुई इस बैठक में योगी आदित्यनाथ सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं. इनमें गंगा एक्सप्रेस-वे के रूप में दुनिया का सबसे बड़ा हाई-वे बनाने समेत कुष्ठ रोग ग्रसित लोगों को आवास देने का फैसला किया है. योगी कैबिनेट ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं.

Advertisement

- उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भाग को प्रयागराज से जोड़ने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे बनाने का फैसला योगी कैबिनेट ने लिया है. छह लेने वाले इस हाई-वे को गंगा एक्सप्रेस-वे नाम दिया गया है. यह हाई-वे मेरठ, अमरोहा, बुलन्दशहर, बदायूं, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ से होते हुए प्रयागराज तक पहुंचेगा. इस एक्सप्रेस वे पर 36 हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी.

- बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निर्माण में भी तेजी लाई जाएगी. इसकी लंबाई 270 किलोमीटर है, जिसके लिए 8 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट जारी हो चुका है.

- पाकिस्तान के खिलाफ की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म उरी को टैक्स मुक्त करने का फैसला भी किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' पर राज्य जीएसटी नहीं लगाया जाएगा.

Advertisement

- योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज महर्षि भारद्वाज की नगरी है, इसलिए सरकार ने फैसला लिया है कि महर्षि भारद्वाज के आश्रम का सौन्दर्यीकरण किया जाएगा.

-निषादराज की नगरी श्रृंगवेरपुर को विकसित किया जाएगा. इसमें निषादराज का पार्क बनाया जाएगा और उनकी मूर्ति लगेगी.

-योगी आदित्यनाथ ने बताया कि महर्षि बाल्मीकि पर शोध संस्थान बनाया जाएगा और उनके आश्रम को विकसित किया जाएगा.

-मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत कुष्ठ रोग से ग्रसित लोगों को आवास दिए जाएंगे.

कैबिनेट बैठक के बाद योगी आदित्यनाथ ने कुंभ मेले के सफल आयोजन की बात भी कही. उन्होंने बताया कि 450 साल के बाद अक्षयवट का दर्शन लोगों को हुआ है. साथ ही ये भी कहा कि पिछले कुम्भ में मॉरिशस के पीएम संगम पर गंदगी देखकर आचमन नहीं कर पाए, लेकिन इस बार उन्होंने कुम्भ में स्नान किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement