राम नवमी के मद्देनजर योगी ने दिए अयोध्या की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश

मंगलवार शाम यूपी सीएम के ट्विटर हैंडल से नवरात्रि और राम नवमी के मद्देनजर सुरक्षा के निर्देश दिये गये. ट्वीट में लिखा गया कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश के सभी शक्तिपीठों में आने वाले दर्शनार्थियों के लिए आवश्यक जनसुविधायें मुहैया कराई जाएं.

Advertisement
राम नवमी पर सुरक्षा बढ़ाने के दिये निर्देश राम नवमी पर सुरक्षा बढ़ाने के दिये निर्देश

मोहित ग्रोवर

  • लखनऊ,
  • 22 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 8:27 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शपथ लेने के बाद से ही लगातार ऐक्शन में दिखाई दे रहे हैं. मंगलवार को वह दिल्ली के दौरे पर थे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी समेत कई अन्य नेताओं से मुलाकात की. तो वहीं लोकसभा में भाषण भी दिया.

मंगलवार शाम यूपी सीएम के ट्विटर हैंडल से नवरात्रि और राम नवमी के मद्देनजर सुरक्षा के निर्देश दिए गए. ट्वीट में लिखा गया कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के सभी शक्तिपीठों में आने वाले दर्शनार्थियों के लिए आवश्यक जनसुविधाएं मुहैया कराई जाएं. योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि सुरक्षा के साथ-साथ असमाजिक तत्वों पर भी कड़ी निगाह रखी जाए.

Advertisement

अयोध्या के लिए विशेष निर्देश
मुख्यमंत्री ने अपने इस निर्देश में अयोध्या के लिए विशेष तौर पर निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि रामनवमी के तहत अयोध्या में भी सभी सुविधायें उपलब्ध कराएं तो सुरक्षा के भी पर्याप्त प्रबंध कराये जाएं.

एक्शन में है योगी सरकार
गौरतलब है कि कार्यभार संभालने के बाद से ही योगी सरकार एक्शन में दिखाई दे रही है. लगातार हो रही अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई, एंटी रोमियो दल का गठन इसी बात का संदेश देता है.

आपको बता दें कि मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने भी राम मंदिर के मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि दोनों पक्ष आपस में ही इस मुद्दे को सुलझा लें, अगर जरुरत पड़ती है तो कोर्ट मध्यस्थता करने के लिए तैयार है. जिसके बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि यूपी सरकार इस मुद्दे पर हर संभव मदद करने को तैयार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement