योगी का दावा- इंसेफलाइटिस से मौतें घटीं, इस साल 6 बच्चों की हुई मौत

पूर्वांचल इलाके में इंसेफलाइटिस के चलते हर साल सैकड़ों बच्चों की मौत होती रही है. लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है कि इस साल महज 6 बच्चों की मौत हुई है. जबकि पिछले साल ये आंकड़ा 86 था.

Advertisement
बीआरडी में इंसेफलाइटिस मरीज भर्ती (फाइल फोटो) बीआरडी में इंसेफलाइटिस मरीज भर्ती (फाइल फोटो)

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 30 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 8:37 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा दावा किया है कि गोरखपुर इलाके में पहली बार इंसेफलाइटिस से होने वाली मौतों में कमी आई है. योगी ने बताया कि इस साल अभी तक महज 6 बच्चों की मौत हुई है. जबकि पिछले साल ये आंकड़ा 86 था.

बता दें कि गोरखपुर इलाके में पिछले साल इसी अगस्त के महीने में ही बीआरडी मेडिकल कॉलेज में आक्सीजन की कमी के चलते इंसेफलाइटिस से पीड़ित सैकड़ों बच्चों की मौत हो गई थी. इसके चलते योगी सरकार की जमकर किरकिरी हुई थी.

Advertisement

बुधवार को सीएम योगी ने विधानसभा में बताया कि इस साल बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इंसेफलाइटिस से होने वाली मौतों में भारी कमी आई है. इस साल सिर्फ 6 बच्चों की मौत हुई है.

योगी ने कहा कि सरकार द्वारा व्यापक तौर पर चलाया गया स्वच्छता अभियान और 15 साल तक के बच्चों को 'दस्तक अभियान' के तहत पूर्वांचल के क्षेत्र में व्यापक टीकाकरण के चलते इंसेफलाइटिस से होने वाली बच्चों की मौतों में कमी आई है.

पिछले साल के मुकाबले इस साल बीआरडी में इंसेफेलाइटिस के कम मरीजों की भर्ती हुई है. इस साल बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या न सिर्फ पिछले साल बल्कि पिछले कई वर्षों की तुलना में काफी कम है. इस साल जून से जुलाई महीने के बीच में इंसेफेलाइटिस वार्ड में भर्ती 245 बच्चों को भर्ती कराया गया है.

Advertisement

गौरतलब है कि इंसेफलाइटिस से 2017 में बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में 378 मरीज भर्ती कराए गए थे. इसमें 102 बच्चों की मौत हो गई थी. ये आंकड़ा सिर्फ बीआरडी मेडिकल कॉलेज का है. इस तरह से 2016 में 372 इंसेफलाइटिस मरीजों को भर्ती हुए थे, जिसमें से 96 बच्चों की मौत हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement