CM योगी ने गृह समेत अपने पास रखे ये 34 विभाग, कल्याण सिंह के पोते और IPS रहे असीम अरुण को दिया ये मंत्रालय

Yogi adityanath 2.0 government ministers portfolio read UP portfolio: योगी सरकार में पहली बार मुस्लिम सुन्नी समुदाय से दानिश आजाद को जिम्मेदारी देते हुए अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज मिनिस्टर बनाया गया है.

Advertisement
योगी आदित्यनाथ ने अपने पास 34 विभाग रखे हैं. (फाइल फोटो) योगी आदित्यनाथ ने अपने पास 34 विभाग रखे हैं. (फाइल फोटो)

सत्यम मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 28 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST
  • जितिन प्रसाद को लोक निर्माण विभाग का जिम्मा
  • अनुप्रिया पटेल के पति को मिला उपभोक्ता संरक्षण

उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के मंत्रियों को सोमवार शाम विभागों का आवंटन कर दिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पास सबसे ज्यादा विभाग कुल 34 विभाग अपने पास रखे हैं. जिनमें गृह विभाग के साथ सतर्कता, आवास एवं शहरी नियोजन, नियुक्ति विभाग, राजस्व, खाद एवं रसद, नागरिक आपूर्ति और नागरिक उड्डयन शामिल हैं.

इसके अलावा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से अहम मंत्रालय लोक निर्माण विभाग (PWD) ले लिया गया है. इस बार उन्हें ग्राम विकास की जिम्मेदारी दी गई है.  

Advertisement

वहीं, पहली बार डिप्टी सीएम बने बृजेश पाठक को नई जिम्मेदारी इस बार मिली है, जिसमें उन्हें चिकित्सा शिक्षा,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण डिपार्टमेंट का जिम्मा सौंपा गया है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रहे स्वतंत्र देव सिंह को जल शक्ति तथा बाढ़ नियंत्रण जैसे विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. उत्तराखंड की राज्यपाल रहीं बेबी रानी मौर्य को महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

कांग्रेस से आए भाजपा में शामिल हुए जितिन प्रसाद को लोक निर्माण विभाग दिया गया है. लोक निर्माण विभाग इससे पहले केशव प्रसाद मौर्या के पास था. मोदी के करीबी नौकरशाह रहे अरविंद कुमार शर्मा को नगरी विकास, शहरी समग्र विकास,नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत का जिम्मा सौंपा गया है. 

भाजपा के सहयोगी दल (एस) नेता आशीष पटेल को प्राविधिक शिक्षा उपभोक्ता संरक्षण एवं बाँट माप जैसा विभाग सौंपा गया है. एक अन्य सहयोगी दल निषाद पार्टी के नेता संजय निषाद को मत्स्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. 

Advertisement

नरेश अग्रवाल के पुत्र नितिन अग्रवाल को आबकारी एवं मद्य निषेध डिपार्टमेंट दिया गया है. पिछले बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे नंद गोपाल नंदी को नया जिम्मा दिया गया है. इस बार औद्योगिक विकास निर्यात प्रोत्साहन एनआरआई और विदेश प्रोत्साहन की जिम्मेदारी दी गई है. 

सुरेश खन्ना को वित्त एवं संसदीय कार्य, सूर्य प्रताप शाही को कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग दिया गया है. चर्चा में रहने वाले स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह को परिवहन मंत्री बनाया गया है. 

आईपीएस से नेता बने असीम अरुण को समाज कल्याण अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्रालय सौंपा गया है. यूपी के पूर्व सीएम रहे कल्याण सिंह के पोते संदीप सिंह को बेसिक शिक्षा मंत्री बनाया गया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

गृह 
नियुक्ति 
कार्मिक  
सतर्कता 
आवास एवं शहरी नियोजन 
राजस्व 
खाद एवं रसद,
खाद सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन 
भूतत्व एवं खनिकर्म 
अर्थ एवं संख्या 
राज्य कर एवं निबंधन 
सामान्य प्रशासन 
 सचिवालय प्रशासन
गोपन
सूचना 
निर्वाचन
संस्थागत वित्त 
नियोजन 
राज्य संपत्ति
उप्र पुर्नगठन समन्वय 
प्रशासनिक सुधार 
कार्यक्रम क्रियान्वयन 
अवस्थापना 
भाषा
नागरिक आपूर्ति
नागरिक उड्डयन
सैनिक कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल 
न्याय एवं विधायक विभाग 
किराया नियंत्रण 
प्रोटोकॉल 
अवस्थापना
लोक सेवा प्रबंधन

 केशव प्रसाद मौर्य  (डिप्टी सीएम) ग्राम विकास एवं समग्र ग्राम विकास 
ग्रामीण अभियंत्रण 
खाद्य प्रसंस्करण 
मनोरंजन कर 
सार्वजनिक उद्यम 
राष्ट्रीय एकीकरण 
 बृजेश पाठक (डिप्टी सीएम) चिकित्सा शिक्षा
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य 
परिवार कल्याण 
मातृ एवं शिशु कल्याण

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement