नोएडाः यमुना प्राधिकरण की बेहद सस्ते मकान की योजना, जल्द होगा लॉन्च

फिल्म सिटी और जेवर एयरपोर्ट के साथ-साथ यमुना प्राधिकरण लोगों के लिए घर बनाने का काम भी तेजी से कर रहा है. इसी कड़ी में यमुना प्राधिकरण एक नई योजना के तहत करीब 1920 फ्लैट बिक्री के लिए लेकर आ रहा है. यह फ्लैट बेहद सस्ते होंगे. इनकी कीमत 10 से 30 लाख रुपये के बीच होगी.

Advertisement
किफायती घर लाने की योजना पर काम जारी किफायती घर लाने की योजना पर काम जारी

तनसीम हैदर

  • नोएडा,
  • 27 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:01 AM IST
  • घर बनाने का काम भी तेजी से जारी
  • करीब 1920 फ्लैट बिक्री के लिए होंगे
  • कीमत 10-30 लाख रुपये के बीच होगी

फिल्म सिटी और जेवर एयरपोर्ट के साथ-साथ यमुना प्राधिकरण लोगों के लिए घर बनाने का काम भी तेजी से कर रहा है. इसी कड़ी में यमुना प्राधिकरण एक नई योजना के तहत करीब 1920 फ्लैट बिक्री के लिए लेकर आ रहा है. यह फ्लैट बेहद सस्ते होंगे. इनकी कीमत 10 से 30 लाख रुपये के बीच होगी. 

यह प्रोजेक्ट करीब 5 हेक्टेयर क्षेत्रफल में बनाया जा रहा है. इसका डिजाइन फाइनल हो चुका है. अप्रैल तक इस योजना को लॉन्च किया जाएगा. यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में सैकड़ों औद्योगिक इकाइयों के लिए जमीन आवंटित हुई है. फिल्म सिटी का काम शुरू होने जा रहा है. एयरपोर्ट का काम जोर-शोर पर है. 

Advertisement

इसी को ध्यान में रखते हुए योजना बनाने का फैसला किया गया है. यमुना एक्सप्रेसवे पर सेक्टर 18 में यह फ्लैट बनाए जाएंगे. यह परियोजना 5 हेक्टेयर में होगी. इस में ईडब्ल्यूएस, एलआईजी श्रेणी के फ्लैट ग्राउंड फ्लोर से लेकर 4 मंजिला होंगे और बाकी फ्लैट 14 मंजिला भी बनाए जाएंगे.

देखें: आजतक LIVE TV

यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुण वीर सिंह ने बताया कि परियोजना का डिजाइन फाइनल हो चुका है. सलाहकार कंपनी का चयन किया जा रहा है जो जल्द कर लिया जाएगा. कंपनी का चयन होने के बाद इकोनॉमिक फीजिबिलिटी रिपोर्ट बनेगी जिसके बाद टैंडर निकाले जाएंगे. डेढ़ साल में इस परियोजना को पूरा कर लिया जाएगा. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement