जेवर एयरपोर्ट के पास 1.48 करोड़ में बिकी 9 वर्गमीटर की दुकान, यमुना प्राधिकरण को बंपर कमाई

यमुना प्राधिकरण से जुड़े हुए अधिकारियों ने बताया कि इन भूखंडों पर सबसे बड़ी बोली एक करोड़ 48 लाख रुपये की लगाई गई जबकि इसका रिजर्व मूल्य 9 लाख 33 हजार रखा गया था.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST
  • यमुना प्राधिकरण ने नीलाम की जमीन
  • जनरल स्टोर की जमीन से जुटाए नौ करोड़

यमुना एक्सप्रेस वे इलाके में जेवर एयरपोर्ट बनने का असर साफ देखा जा सकता है. दिल्ली के कनॉट प्लेस और लंदन, पेरिस में बड़ी-बड़ी कंपनियों के कॉरपोरेट दफ्तरों की कीमत उतनी नहीं है, जितनी यहां सब्जी, दूध और अंडे बेचने वाली दुकानों की हो गई है.

दरअसल यमुना प्राधिकरण ने पिछले दिनों आवासीय सेक्टर 18 और 20 में सब्जी, अंडे, दूध और घरेलू सामान बेचने वाली दुकानों के लिए छोटे-छोटे भूखंडों की स्कीम लॉन्च की थी. यह भूखंड महज 7 से 9 मीटर के हैं. यह स्कीम दिसंबर 2021 में लॉन्च की गई थी. जनवरी महीने में ऑनलाइन नीलामी होनी थी, लेकिन चुनाव की वजह से यह प्रक्रिया रुक गई और अब यह शुरू की गई है. 25 अप्रैल को प्राधिकरण की ओर से आवेदकों को सूचना दी गई और 27 अप्रैल को नीलामी की गई.

Advertisement

यमुना प्राधिकरण से जुड़े हुए अधिकारियों ने बताया कि इन भूखंडों पर सबसे बड़ी बोली एक करोड़ 48 लाख रुपये की लगाई गई जबकि इसका रिजर्व मूल्य 9 लाख 33 हजार रखा गया था. एक दूसरे जमीन के टुकड़े की बोली एक करोड़ 12 लाख लगाई गई जबकि इसका रिजर्व प्राइस आठ लाख 80 हजार रुपये था यानी आकलन किया जाए तो एक भूखंड सवा लाख से लेकर डेढ़ लाख रुपए प्रति स्क्वायर फीट के हिसाब से नीलाम हुआ है.

गौरतलब है कि यमुना प्राधिकरण ने इस योजना में 30 कियोस्क को शामिल किया था जिसमें से 26 कियोस्क के लिए आवेदन आए थे जिनकी नीलामी की गई. उम्मीद की जा रही है कि इस नीलामी से प्राधिकरण को 9 करोड़ से ज्यादा की आय होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement