यूपीः फसल पर धावा बोल सकता है टिड्डियों का दल, अलीगढ़ में अलर्ट

अलीगढ़ में फसलों पर टिड्डी दल के हमले को लेकर एक बार फिर से अलर्ट जारी किया गया है. टिड्डी दल के पाकिस्तान से उड़ते हुए राजस्थान के रास्ते पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने की आशंका है.

Advertisement
राजस्थान के रास्ते टिड्डियों के पश्चिमी यूपी में प्रवेश करने की आशंका (फाइल फोटोः पीटीआई) राजस्थान के रास्ते टिड्डियों के पश्चिमी यूपी में प्रवेश करने की आशंका (फाइल फोटोः पीटीआई)

समर्थ श्रीवास्तव

  • अलीगढ़,
  • 23 मई 2021,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST
  • कृषि विभाग ने किसानों को टिड्डी दल को लेकर किया सचेत
  • जैसलमेर में टिड्डी दल देखे जाने के बाद प्रशासन एक्टिव

किसानों के लिए पिछले साल टिड्डियों का दल मुसीबत बन गया था. टिड्डियों के झुंड ने किसानों की फसल को बहुत नुकसान पहुंचाया था. पिछले साल अन्नदाता की फसल पर टिड्डियों के दल की ओर से किए गए हमलों, इससे हुए नुकसान को देखते हुए इसबार प्रशासन एक्टिव मोड में है. अलीगढ़ में फसलों पर टिड्डी दल के हमले की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है.

Advertisement

अलीगढ़ में फसलों पर टिड्डी दल के हमले को लेकर एक बार फिर से अलर्ट जारी किया गया है. टिड्डी दल के पाकिस्तान से उड़ते हुए राजस्थान के रास्ते पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने की आशंका है. राजस्थान के जैसलमेर में टिड्डी दल देखे जाने के बाद कृषि विभाग भी एक्टिव मोड में आ गया है. पिछले साल कृषि विभाग के लिए टिड्डी दल सिरदर्द बन गया था.

कृषि विभाग की ओर से किसानों को पहले से ही सतर्क रहने के लिए सचेत कर दिया गया है. इस संबंध में अलीगढ़ के जिला कृषि अधिकारी डॉक्टर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन से जारी पूर्वानुमान के आधार पर राजस्थान में इस साल फिर टिड्डियों का दल दलों के आक्रमण की संभावना व्यक्त की गई है.

Advertisement

अलीगढ़ के जिला कृषि अधिकारी के मुताबिक इसे देखते हुए शासन की ओर से पिछले साल की तरह इस बार भी बचाव के लिए पर्याप्त तैयारी के निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि इससे आकस्मिक आक्रमण की स्थिति में बचाव के समुचित प्रयास किए जा सकेंगे और किसानों को होने वाले नुकसान से बचाया जा सकेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement