कानपुर में शिवपाल यादव के स्वागत में बर्बाद हुआ लाखों लीटर पानी

कानपुर के जिला प्रशासन ने रविवार को उत्तर प्रदेश के हाई प्रोफाइल मंत्री शिवपाल सिंह को खुश करने के लिए लाखों लीटर पानी सड़क की धूल दबाने के लिए बहा दिया.

Advertisement
सड़क धुलाई के लिए दर्जनों टैंकर पानी को बर्बादी सड़क धुलाई के लिए दर्जनों टैंकर पानी को बर्बादी

सना जैदी / अभिषेक रस्तोगी

  • कानपुर ,
  • 08 मई 2016,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST

पानी को लेकर उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में जहां हाहाकार मचा हुआ है वहीं दूसरी तरफ यूपी के मंत्रियों के स्वागत में सिर्फ सड़क धुलाई के लिए ही दर्जनों टैंकर पानी को बर्बाद किया जा रहा है. रविवार को कानपुर में कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह के स्वागत में दर्जनों टैंकर पानी सड़क पर इसलिए छिड़क दिया गया जिससे मंत्री जी के आने पर कहीं सड़क पर धूल न उड़ जाए.

Advertisement

कानपुर में इस समय चारों तरफ पानी की कमी को लेकर जगह-जगह आंदोलन चल रहा है. लोग पानी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन से लेकर तोड़फोड़ तक कर रहे हैं. वहीं कानपुर के जिला प्रशासन ने रविवार को उत्तर प्रदेश के हाई प्रोफाइल मंत्री शिवपाल सिंह को खुश करने के लिए लाखों लीटर पानी सड़क की धूल दबाने के लिए बहा दिया.

उद्घाटन समारोह में पहुंचना था मंत्री शिवपाल को
शिवपाल सिंह रविवार को कानपुर के कल्याणपुर इलाके में लोटस टावर कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करने आए थे. उनको कल्याणपुर की जिस सड़क से गुजरना था वहां धूल न उड़े इसके लिए नगर निगम के दर्जनों टैंकरों से सड़क पर पानी छिड़का गया. लाखों लीटर पानी प्रशासन जनता को पीने को भले ही न दे पाया हो लेकिन मंत्रीजी की सड़क धुलाई में जरूर बहा दिया.

Advertisement

बीजेपी ने साधा निशाना
उधर इस मामले में शहर बीजेपी को सपा सरकार पर हमला करने का बैठे बैठाए मौका मिल गया. शहर बीजेपी अध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी ने यूपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है. उनका कहना है कि पूरे कानपुर में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है ऊपर से मंत्री शिवपाल जी के लिए सड़कों पर टैंकरों से पानी छिड़का जा रहा है. इसका खामियाजा इन्हें 2017 चुनाव में भुगतना पड़ेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement