वाराणसी: BHU में प्रवेश परीक्षा शुरू, कोरोना के चलते छात्रों को हो रही परेशानी

परिक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर पहुंचने के लिए वाहन न मिलने की शिकायत भी सामने आई है. वाहन न मिलने के चलते कई छात्रों ने अपनी परीक्षा भी छोड़ दी है. बीएचयू प्रवेश परीक्षा में अलग-अलग विषयों के लिए 39,835 अभ्यर्थियों ने प्रवेश फॉर्म भरा था.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी,
  • 24 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST
  • परिक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर पहुंचने के लिए वाहन न मिलने की शिकायत
  • अलग-अलग विषयों के लिए 39,835 अभ्यर्थियों ने प्रवेश फॉर्म भरा
  • छात्रों को अन्य परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. अब कोरोना रोकथाम के दिशा-निर्देशों के तहत बीएचयू में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए एंट्रेंस शुरू हो गया है. आज प्रवेश परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने कोरोना काल के दौरान बीएचयू की ओर से ली जा रही प्रवेश परीक्षा पर आपत्ति जताई है. इस दौरान कई छात्रों को अन्य परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement

परिक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर पहुंचने के लिए वाहन न मिलने की शिकायत भी सामने आई है. वाहन न मिलने के चलते कई छात्रों ने अपनी परीक्षा भी छोड़ दी है. बीएचयू प्रवेश परीक्षा में अलग-अलग विषयों के लिए 39,835 अभ्यर्थियों ने प्रवेश फॉर्म भरा था.

NEET और JEE छात्रों में नाराजगी-

दूसरी तरफ, NEET और JEE परीक्षा को लेकर भी देशभर के छात्रों में नाराजगी देखने को मिल रही है. जैसे ही सुप्रीम कोर्ट ने NEET और JEE परीक्षा आयोजित कराने की अनुमति दी, उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर छात्रों की नाराजगी पहले से ज्यादा देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी ओर छात्रों को विपक्षी नेताओं का सपोर्ट भी मिल रहा है. लेकिन अभी सरकार की ओर से छात्रों के लिए कोई राहत की खबर नहीं आई है.

Advertisement

एक छात्रा तान्या गोयल ने बताया, 'परीक्षा देने के लिए घर से 250 किलोमीटर दूर एग्जाम सेंटर मिला है. सही समय पर सेंटर पहुंचने के लिए मुझे रात 2 बजे घर से निकलना होगा, तब जाकर मैं सुबह 7 बजे पहुंच पाऊंगी. इसी के साथ तीन घंटे मास्क लगाकर परीक्षा देना मेरे लिए संभव नहीं है. '

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement