वाराणसीः लोकसभा चुनाव में PM मोदी के प्रस्तावक रहे डोम राजा जगदीश चौधरी का निधन

वाराणसी सीट से सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक रहे डोम राजा जगदीश चौधरी का निधन हो गया है. जगदीश चौधरी पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे.

Advertisement
डोम राजा जगदीश चौधरी डोम राजा जगदीश चौधरी

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 25 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST
  • कई दिनों से बीमार थे जगदीश चौधरी
  • मणिकर्णिका घाट पर होगा अंतिम संस्कार
  • PM मोदी-CM योगी ने जताया शोक

वाराणसी सीट से सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक रहे डोम राजा जगदीश चौधरी का निधन हो गया है. जगदीश चौधरी पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. उनका 45 साल की उम्र में निधन हो गया. उनका मणिकर्णिका महाश्मशान घाट पर अंतिम संस्कार होगा. जगदीश चौधरी 2019 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के प्रस्तावक थे.

जगदीश चौधरी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, वाराणसी के डोम राजा जगदीश चौधरी जी के निधन से अत्यंत दुख पहुंचा है. वे काशी की संस्कृति में रचे-बसे थे और वहां की सनातन परंपरा के संवाहक रहे. उन्होंने जीवनपर्यंत सामाजिक समरसता के लिए काम किया. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को इस पीड़ा को सहने की शक्ति दे.'

Advertisement

जगदीश चौधरी के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया. सीएम योगी ने कहा, '2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक रहे डोम राजा जगदीश चौधरी जी का निधन. सादर नमन. डोम राजा केवल बनारस के लिए लिहाज से ही नहीं बल्कि आध्यात्म के लिहाज से भी महत्वपूर्ण हैं. हिंदू धर्म में छुआछूत समाप्त करने के उद्देश्य से महंत अवैद्यनाथ जी ने डोम राजा के घर साधुओं के साथ भोजन कर सहभोज की शुरुआत की थी'

गृह मंत्री ने भी जताया शोक

गृह मंत्री अमित शाह ने भी जगदीश चौधरी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. अमित शाह ने कहा है कि काशी के डोम राजा का पद भारतीय संस्कृति में व्याप्त विविधता, व्यापकता और सामाजिक समरसता का प्रतीक है. डोम राजा जगदीश चौधरी का निधन सनातन परंपरा और भारतीय समाज के लिए अपूरणीय क्षति है. बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना है कि डोम राजा को अपने चरणों में स्थान दें और उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.

Advertisement

गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चार प्रस्ताव थे. इसमें डोम राजा जगदीश चौधरी, बीएचयू के महिला महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्य डॉक्टर अन्नपूर्णा शुक्ला, जनसंघ के जमाने से जुड़े रहे बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुभाष गुप्ता और कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर रामशंकर पटेल प्रस्तावक थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रस्तावक बनने पर डोम राजा जगदीश चौधरी ने कहा था कि पहली बार किसी राजनीतिक दल ने हमें यह पहचान दी है और वह भी खुद प्रधानमंत्री ने. हम बरसों से लानत झेलते आए हैं. हालात पहले से सुधरे जरूर हैं, लेकिन समाज में हमें पहचान नहीं मिली है और प्रधानमंत्री चाहेंगे तो हमारी दशा जरूर बेहतर होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement