वाराणसी: बर्थडे मनाने के लिए नहीं दिए पैसे तो गंगा में कूदा, पिता ने भी लगाई छलांग, बेटा लापता

घटना वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र की है. गोला दीनानाथ के रहने वाले मनोज केसरी जनरल स्टोर चलाते हैं. उनके बेटे अश्वनी केसरी ने सिर्फ इसलिए गंगा में छलांग लगा दी क्योंकि परिवार ने शनिवार को बर्थडे मनाने के लिए उसे दो हजार रुपये नहीं दिए. 

Advertisement
बर्थडे के पैसे नहीं मिले तो बेटे ने गंगा में छलांग लगाई बर्थडे के पैसे नहीं मिले तो बेटे ने गंगा में छलांग लगाई

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी,
  • 04 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST
  • बर्थडे के पैसे नहीं मिले तो बेटे ने गंगा में छलांग लगाई
  • पिता भी बचाने के लिए कूद पड़े, बेटा लापता

वाराणसी में एक अजीबोगरीब मामला उस समय सामने आया जब बेटे को बर्थडे मनाने के लिए पिता ने पैसे नहीं दिए तो उसने गंगा में छलांग लगा दी. पीछे-पीछे पिता ने भी गंगा में बेटे को बचाने के लिए छलांग लगाई, लेकिन बेटे का पता नहीं चला. डूबते पिता को नाविकों ने बचा लिया, लेकिन बेटे लापता रहा. बताया जा रहा है कि एनडीआरएफ और पुलिस बेटे की तलाश में जुटी हुई है.

Advertisement

बर्थडे के पैसे नहीं मिले तो बेटे ने गंगा में छलांग लगा दी

घटना वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र की है. गोला दीनानाथ के रहने वाले मनोज केसरी जनरल स्टोर चलाते हैं. उनके बेटे अश्वनी केसरी ने सिर्फ इसलिए गंगा में छलांग लगा दी क्योंकि परिवार ने शनिवार को बर्थडे मनाने के लिए उसे दो हजार रुपये नहीं दिए. नाराज होकर अश्वनी घर से निकला और राजघाट पुल तक आ पहुंचा, पीछे पिता मनोज भी थे. लेकिन उन्हें समझाने का मौका नहीं मिला और अश्वनी ने गंगा में पुल से छलांग लगा दी. यह देख बेटे को बचाने के लिए पिता मनोज ने भी गंगा में छलांग लगा दी. नाविकों ने किसी तरह मनोज को तो बचा लिया है, लेकिन बेटे अश्वनी का कहीं पता नहीं चला.

आनन-फानन में मनोज केसरी को वाराणसी के कबीर चौरा मंडलीय अस्पताल ले जाया गया जहां कुछ देर बाद होश में आने पर वे अपने बेटे के बारे में पूछते रहे. जैसे ही इस घटना के बारे में पुलिस और एनडीआरएफ को सूचना मिली तो उन्होंने भी गोताखोरों की मदद से अश्वनी को तलाशने की कोशिश की, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला. 

Advertisement

बच्चे की तलाश जारी

इस बारे में आदमपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थ मिश्रा ने बताया कि एनडीआरएफ की मदद से अश्वनी की तलाश की गई है, लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है. गंगा में बहाव काफी था. आगे भी तलाश जारी रहेगी. इस घटना को लेकर थाने में सूचना भी दर्ज की जा चुकी है. वहीं बेटे अश्वनी केसरी के न मिलने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement