वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर और उसी परिक्षेत्र में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद मामले में अब 6 अक्टूबर को सुनवाई होगी. जिला जज के अवकाश पर होने की वजह से आज यानी 3 अक्टूबर को होने वाली इस मामले की सुनवाई को 6 अक्टूबर के लिए टाल दिया गया है.
बता दें कि इस मामले में 28 सितंबर को जिला जज के कोर्ट में सुन्नी वक्फ बोर्ड की तरफ से दाखिल की गई पिटीशन पर बहस हुई थी. जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रखते हुए 3 अक्टूबर की तारीख तय की थी. अब जज के छुट्टी पर होने की वजह से अगली तारीख 6 अक्टूबर मुकर्रर की गई है.
25 फरवरी 2020 को सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट ने इसे क्षेत्राधिकारी के बाहर होने का मामला कहते हुए खारिज किया था. जिसके बाद स्वयंभू विश्वेश्वर महादेव बनाम अंजुमन इंतेजामिया मामले में सुन्नी वक्फ बोर्ड ने 18 सितंबर को दूसरे प्रतिवादी के तौर पर शामिल होने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था.
सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील ने कहा था कि इस मामले की सुनवाई निचली अदालत में नहीं हो सकती है. वक्फ बोर्ड चाहता है कि यह मामला वक्फ ट्रिब्यूनल लखनऊ में चलाया जाए. इसी को लेकर सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील ने 18 सितंबर को एक सिविल रिवीजन दाखिल किया था, जिस पर स्वयंभू विश्वेश्वर का पक्ष जानने के लिए कोर्ट ने 28 सितंबर की तारीख दी थी और सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. अब 6 अक्टूबर को इस पर सुनवाई होगी.
रोशन जायसवाल