प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सिंधोरा थाना क्षेत्र में बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने के बाद माहौल गरमा गया. इस घटना के बाद सैकड़ों ग्रामीण और कांग्रेस कार्यकर्ता घटनास्थल पर जुट गए और प्रदर्शन करने लगे.
बताया जा रहा है कि अराजकतत्वों द्वारा पिंडरा विधानसभा के एक गांव में लगी बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति तोड़ दी गई है. गांव की दलित बस्ती के बगल में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा लगी हुई थी.
घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में दलित और उनकी अगुवाई कर रहे कांग्रेस के स्थानीय नेता सड़क पर उतर आए और चक्का जाम कर दिया. वहीं, सूचना के बाद मौके पर एसीएम सहित कई थानों की फोर्स और क्षेत्राधिकारी पहुंच गए.
वाराणसीः लोकसभा चुनाव में PM मोदी के प्रस्तावक रहे डोम राजा जगदीश चौधरी का निधन
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मांग उठाई कि तत्काल नई मूर्ति लगाई जाए और दोषियों पर कार्रवाई हो. साथ ही दलित बस्तियों पर अवैध कब्जे को भी मुक्त कराया जाए.
रोशन जायसवाल