वाराणसी: बाबा साहब की मूर्ति तोड़े जाने पर ग्रामीणों ने सड़क किया जाम, दोषियों पर एक्शन की मांग

अराजकतत्वों द्वारा पिंडरा विधानसभा के एक गांव में लगी बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति तोड़ दी गई. गांव की दलित बस्ती के बगल में बाबा साहब की प्रतिमा लगी हुई थी.

Advertisement
घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी,
  • 26 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST
  • वाराणसी के पिंडरा क्षेत्र के गड़खरा गांव की घटना
  • अराजकतत्वों ने बाबा साहब की मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त
  • स्थानीय लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सिंधोरा थाना क्षेत्र में बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने के बाद माहौल गरमा गया. इस घटना के बाद सैकड़ों ग्रामीण और कांग्रेस कार्यकर्ता घटनास्थल पर जुट गए और प्रदर्शन करने लगे.

बताया जा रहा है कि अराजकतत्वों द्वारा पिंडरा विधानसभा के एक गांव में लगी बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति तोड़ दी गई है. गांव की दलित बस्ती के बगल में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा लगी हुई थी. 

Advertisement

घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में दलित और उनकी अगुवाई कर रहे कांग्रेस के स्थानीय नेता सड़क पर उतर आए और चक्का जाम कर दिया. वहीं, सूचना के बाद मौके पर एसीएम सहित कई थानों की फोर्स और क्षेत्राधिकारी पहुंच गए.

वाराणसीः लोकसभा चुनाव में PM मोदी के प्रस्तावक रहे डोम राजा जगदीश चौधरी का निधन

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मांग उठाई कि तत्काल नई मूर्ति लगाई जाए और दोषियों पर कार्रवाई हो. साथ ही दलित बस्तियों पर अवैध कब्जे को भी मुक्त कराया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement