Varanasi: हॉस्टल में योग करते-करते बेहोश हुई BHU की छात्रा, कुछ ही देर में चली गई जान

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में एक छात्रा की मौत योग करने के दौरान हो गई. बताया जा रहा है कि हॉस्टल में योग के दौरान अनुभा उपाध्याय बेहोश हो गई थीं. उन्हें बीएचयू अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. छात्रा कुशीनगर की रहने वाली थी और वह दिल की बीमारी से ग्रसित थी.

Advertisement
अनुभा उपाध्याय की मौत अनुभा उपाध्याय की मौत

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी,
  • 27 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में एक छात्रा की मौत योग करने के दौरान हो गई. अनुभा उपाध्याय नाम की छात्रा आयुर्वेद संकाय के क्रिया शरीर विभाग की शिक्षिका डॉक्टर संगीता गहलोत के अंडर पीएचडी कर रही थी. मृतका अनुभा उपाध्याय बीएचयू के वर्किंग विमेन हॉस्टल में रहती थी.

बताया जा रहा है कि हॉस्टल में योग के दौरान अनुभा उपाध्याय बेहोश हो गई थीं. उन्हें बीएचयू अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बीएचयू आयुर्वेद विभाग के विभागाध्यक्ष के मुताबिक, छात्रा दिल की बीमारी से ग्रसित थी. बताया जा रहा है अनुभा कुशीनगर की रहने वाली है और उसके पिता का नाम दीनदयाल उपाध्याय है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement