वाराणसी के ACMO का कोरोना से निधन, BHU में चल रहा था इलाज

कुछ दिन पहले तबीयत बिगड़ने पर डॉ. जंग बहादुर को अस्पताल में दाखिल कराया गया था. पहले उन्हें गैलेक्सी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, उसके बाद बीएचयू में शिफ्ट कर दिया गया था.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

  • बीती रात पॉजिटिव आई थी कोरोना रिपोर्ट
  • BHU के आईसीयू में भर्ती थे डॉ. जंग बहादुर

वाराणसी के एसीएमओ डॉ. जंग बहादुर की पिछली रात मौत हो गई. बीएचयू में उन्होंने अंतिम सांस ली. डॉ. जंग बहादुर बीएचयू के आईसीयू में भर्ती थे. पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी लेकिन पिछली रात टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी.

कुछ दिन पहले तबीयत बिगड़ने पर डॉ. जंग बहादुर को अस्पताल में दाखिल कराया गया था. पहले उन्हें गैलेक्सी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, उसके बाद बीएचयू में शिफ्ट कर दिया गया था.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

डॉ. जंग बहादुर की कुछ दिन पहले कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. पिछली रात हालांकि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें कोरोना आईसीयू में दाखिल करा दिया गया था. वहां उनका इलाज चल रहा था.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

बीती रात अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई और बाद में उनका निधन हो गया. डॉ. जंग बहादुर पर वाराणसी में कोरोना को लेकर बड़ी जिम्मेदारी थी. वे ही अस्पतालों के प्रबंधन, मेडिकल स्टाफ और क्वारनटीन करने का काम देखते थे. अपनी ड्यूटी हुए वे कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए. डॉ. जंग बहादुर की सुनियोजित जिम्मेदारी और संचालन के कारण ही सभी अस्पतालों का प्रबंधन सही ढंग से चल रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement