किसान आंदोलन: 23 दिसंबर को सपा करेगी बड़ा प्रदर्शन, गांवों के लिए बनाया ये प्लान

अखिलेश यादव की पार्टी सपा गांवों में प्रदर्शन कर किसानों को आंदोलन से जोड़ेगी. सपा की जिला और महानगर इकाइयां यात्रा  करेंगी और किसानों को मौजूदा कृषि कानून की खामियों के बारे में बताएगी.सपा प्रमुख अखिलेश यादव केंद्र सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर कृषि कानून को लेकर सरकार के खिलाफ कई ट्वीटस भी किए हैं.

Advertisement
किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन करेंगे सपाई.(फाइल फोटो) किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन करेंगे सपाई.(फाइल फोटो)

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 20 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST
  • चौ.चरण सिंह की जयंती के मौके पर होगा प्रदर्शन
  • गांवों में यात्रा कर किसानों को आंदोलन से जोड़ने का प्लान

कृषि कानून 2020 को लेकर जारी किसानों के आंदोलन के समर्थन में समाजवादी पार्टी बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी में है. 23 दिसंबर को समाजवादी पार्टी  चौ.चरण सिंह की जयंती के मौके पर प्रदर्शन करेगी. 

अखिलेश यादव की पार्टी सपा गांवों में प्रदर्शन कर किसानों को आंदोलन से जोड़ेगी. सपा की जिला और महानगर इकाइयां यात्रा  करेंगी और किसानों को मौजूदा कृषि कानून की खामियों के बारे में बताएगी. सपा प्रमुख अखिलेश यादव केंद्र सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर कृषि कानून को लेकर सरकार के खिलाफ कई ट्वीटस भी किए हैं.

Advertisement

शनिवार को उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, ''अगर पश्चिम बंगाल में भाजपा की रैली करने के लिए कोरोना नहीं है, तो संसद सत्र चलाने के लिए दिल्ली में क्यों है. संसद में किसानों के पक्ष में जन प्रतिनिधियों के आक्रोश से बचने के लिए भाजपा सरकार कोरोना का बहाना बना रही है. भाजपा संसदीय-सांविधानिक परंपराओं का क़त्लेआम कर रही है.''

देखें-आजतक LIVE TV

वहीं एक अन्य ट्वीट में भी अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने लिखा था, ''भाजपा ने कृषि-क़ानून बनाने से पहले किसानों को ख़बर तक न होनी दी, अब ‘किसान सम्मेलन’ करके इसके लाभ समझाने का ढोंग कर रहे हैं. सच तो ये है कि किसानों का सच्चा लाभ स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू होने से होगा, तभी आय दोगुनी हो सकती है. ये कृषि-क़ानून नहीं भाजपा का शिकंजा है.''

Advertisement

बता दें कि किसान आंदोलन के जोर पकड़ने के बाद यह पहली बार नहीं है जब सपा किसानों के समर्थन में प्रदर्शन करने जा रही है. इससे पहले सात दिसंबर को भी अखिलेश यादव कन्नौज में प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने दिया था जिसके बाद लखनऊ और कई अन्य इलाकों में समाजवादी पार्टी के लोगों ने प्रदर्शन किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement