UP: एनकाउंटर में कॉन्स्टेबल शहीद, 6 माह पहले ही हुई थी शादी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने शहीद हर्ष चौधरी की पत्नी को 40 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. इसके अलावा हर्ष चौधरी के माता-पिता को भी 10 लाख रुपये देने की घोषणा की है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर (आज तक) प्रतीकात्मक तस्वीर (आज तक)

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 27 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:18 AM IST

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में बदमाशों के साथ मुठभेड़ में एक कॉन्स्टेबल शहीद हो गया. हमले में शहीद होने वाले कॉन्स्टेबल का नाम हर्ष चौधरी है. ये घटना थाना बछरायूं इलाके के इंद्रपुर गांव में हुई है. घटना के बाद पुलिस के आलाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं. इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है और बदमाशों की धरपकड़ जारी है. पुलिस के मुताबिक दोनों ओर से भारी फायरिंग की चपेट में हर्ष चौधरी आ गए. हर्ष चौधरी को तुरंत मुरादाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया. खबरों के मुताबिक उनकी 6 माह पहले ही शादी हुई थी.

Advertisement

पुलिस के साथ मुठभेड़ में शातिर बदमाश शिव अवतार उर्फ शिविया ढेर हो गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी बदमाश पर दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे. मुठभेड़ की घटना तब हुई जब रविवार शाम को रुटीन चेकिंग के दौरान पुलिस ने उसे दबोचने की कोशिश की, लेकिन शिविया ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की, पुलिस ने भी जवाब में गोलियां चलाई.

पुलिस का कहना है कि शहीद हर्ष चौधरी 2016 में यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे. वह हाथरस के रहने वाले हैं. घटना के बाद आईजी, डीआईजी रैंक के अधिकारियों ने एसपी-डीएसपी से बात की है. सूत्रों के मुताबिक 6 महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी. इसके बाद वह अमरोहा में बछरायूं पुलिस स्टेशन पर तैनात थे.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने शहीद हर्ष चौधरी की पत्नी को 40 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. इसके अलावा हर्ष चौधरी के माता-पिता को भी 10 लाख रुपये देने की घोषणा की है. सीएम ने हर्ष चौधरी की पत्नी को विशेष पेंशन देने की घोषणा की है. इसके अलावा परिवार में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले पिछले साल जनवरी में भी शामली जिले में अंकित तोमर नाम के कॉन्स्टेबल पुलिस मुठभेड़ में शहीद हो गए थे.  अंकित कुमार शातिर बदमाश साबिर के साथ हुए एनकाउंटर का हिस्सा थे. तब भी उन्हें घायल अवस्था में नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे.

अपराध पर काबू करने के लिए बदमाशों के साथ मुठभेड़ पर योगी सरकार का जोर रहा है. योगी सरकार ने हाल में गणतंत्र दिवस पर जारी अपनी कामयाबियों की सूची में 3000 एनकाउंटर का ब्यौरा दिया था. सरकारी सूची के मुताबिक मार्च 2017 से जुलाई 2018 के दौरान यूपी पुलिस ने 3026 मुठभेड़ किए, इसमें 78 अपराधी मारे गए, जबकि 838 बदमाश घायल हुए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement