Advertisement

UP News: मुरादनगर हादसे में जान गंवाने वालों के बच्चों की फीस माफ करेगी यूपी सरकार

aajtak.in | 06 जनवरी 2021, 12:19 AM IST

UP News Latest Updates: देश में कोरोना की दो वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश में भी वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र सरकार से निर्धारित क्रम के अनुसार ही वैक्सीन लगाई जाए. सबसे पहले नौ लाख हेल्थ वर्कर्स को, इसके बाद आवश्यक सेवाओं के लोगों को, तत्पश्चात पचास साल से ऊपर की उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. यहां पढ़ें उत्तर प्रदेश की राजनीति और अपराध समेत अन्य सभी घटनाओं से जुड़ी दिन भर की खबरें.

Uttar Pradesh News Live Updates
11:59 PM (4 वर्ष पहले)

पीड़ित परिवारों के बच्‍चों की फीस माफ

Posted by :- Ayushi Tyagi

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादनगर हादसे को लेकर बड़ा फैसला लिया है. हादसे के शिकार पीड़ित परिवारों के बच्‍चों की फीस माफ होगी. साथ ही शासन की योजनाओं का लाभ भी मिलेगा. राहत कार्यों के लिए मुख्‍यमंत्री के निर्देश पर मेडिकल और काउंसलिंग समेत कई टीमें लगाई गई हैं. इसके अलावा मुख्‍यमंत्री योगी ने मृतक परिवार को 10-10 लाख रुपये की सहायता दी है. पीड़ित परिवारों को शासन की विकलांग योजना, पारिवारिक योजना, विधवा पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और कृषक छात्र वित्तीय योजना आदि में पात्रता के अनुसार लाभ दिलाए जाने की कार्रवाई शुरू हो गई है.

5:49 PM (4 वर्ष पहले)

Lucknow News: किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए कल से शुरू होगा मिशन

Posted by :- Sana Zaidi

उत्तर प्रदेश में किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कल (बुधवार) से किसान कल्याण मिशन शुरू होगा. जिसके लिए राजधानी लखनऊ के बंथरा में किसान मेले का आयोजन होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 6 जनवरी को सुबह 11 बजे मेले का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान किसानों को संबंधित भी करेंगे. बता दें कि इससे पहले सीएम योगी बरेली, अयोध्या और लखनऊ के मोहनलाल गंज में किसान सम्मेलन कर चुके हैं.

5:45 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Sana Zaidi

 

5:40 PM (4 वर्ष पहले)

UP News: MBBS-BSD छात्रों का इंटर्नशिप भत्ता बढ़ा

Posted by :- Sana Zaidi

उत्तर प्रदेश में एमबीबीएस और बीडीएस की पढ़ाई पूरी कर इंटर्नशिप करने वाले छात्रों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. छात्रों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंटर्नशिप के दौरान छात्रों को मासिक भत्ते के रूप में 7,500 रुपये की जगह 12,000 रुपये देने फैसला लिया है. बता दें कि भत्ते में यह बढ़ोतरी 10 साल बाद की गई है. मुख्यमंत्री योगी ने भत्ता राशि तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश दिया है.

Advertisement
3:00 PM (4 वर्ष पहले)

कुत्तों मे 12 वर्ष की बच्ची को बनाया निवाला

Posted by :- Ajit Tiwari

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में खेत पर धनिया तोड़ने गई 12 वर्षीय मासूम को आवारा कुत्तों ने अपना निवाला बना लिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जहानाबाद थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बगुवा गांव का है जहां 12 वर्षीय मासूम नेहा अपने घर वालों के कहने पर पास के ही खेत में धनिया तोड़ने गई थी. तभी उस पर आवारा कुत्तों ने हमला बोल दिया. इस हमले के बाद मासूम की दर्दनाक मौत हो गई.

1:59 PM (4 वर्ष पहले)

फर्जी टेंडर घोटाला: IPS अरविंद सेन पर 50 हजार इनाम

Posted by :- Ajit Tiwari

उत्तर प्रदेश में पशुपालन विभाग में टेंडर दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये का फर्जीवाड़ा सामने आया था. इस मामले में आरोपी आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अरविंद सेन फरार चल रहे हैं. अरविंद सेन पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. सेन पर इनामी राशि अब बढ़ा दी गई है. भगोड़े आईपीएस अधिकारी सेन पर इनामी राशि अब बढ़ाकर 50 हजार कर दिया गया है. गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने की पुलिस ने सेन के घर पर डुगडुगी पिटवाकर नोटिस चस्पा कराया था. पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें...

1:56 PM (4 वर्ष पहले)

UP: बुजुर्ग की मौत के मामले में 4 पुलिसकर्मियों पर केस

Posted by :- Ajit Tiwari

उत्तर प्रदेश के शामली में चार पुलिसकर्मियों पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है. शामली पुलिस ने सोमवार को बताया कि 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत के सिलसिले में चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. बुजुर्ग का शव उत्तर प्रदेश के शामली जिले के एलेम कस्बे में रहस्यमय परिस्थितियों में मिला था.

मृतक की पहचान ओमबीर के रूप में हुई थी. ओमबीर की मौत के बाद उसके परिवार के सदस्यों ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें आरोप लगाया गया कि चार पुलिसकर्मियों द्वारा उनके घर पर छापा मारने के बाद ओमबीर की मौत हो गई.पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें.

12:16 PM (4 वर्ष पहले)

लव जिहादः यूपी के सीएम पर बरसे पप्पू यादव

Posted by :- Ajit Tiwari

जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने लव जिहाद के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आड़े हाथों लिया है. पप्पू यादव ने कहा है कि उन्हें लव जिहाद कानून से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन इसकी आड़ में देश में जो नफरत फैलाई जा रही है, वह गलत है. दो लोगों की आजादी और उनकी जिंदगी में आप नफरत पैदा नहीं कर सकते. और क्या बोले पप्पू यादव जानने के लिए यहां क्लिक करें...

11:23 AM (4 वर्ष पहले)

आजतक संवाददाता ने लिया कोरोना वैक्सीन ट्रायल में हिस्सा, पढ़ें- अनुभव

Posted by :- Ajit Tiwari

उत्तर प्रदेश में आज कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू हो रहा है. इस ड्राई रन के दौरान पूरे प्रदेश के वैक्सीन सेंटर्स पर टीका लगाने का अभ्यास किया जाएगा. इससे पहले प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर कोरोना वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है. इसी ट्रायल में हिस्सा लिया आजतक-इंडिया टुडे के संवाददाता कुमार अभिषेक ने. उन्होंने ट्रायल के अपने अनुभव साझा किए हैं. यहां क्लिक कर पढ़ें...

Advertisement
10:40 AM (4 वर्ष पहले)

AMU के खाते हुए सीज

Posted by :- Ajit Tiwari

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के खाते को अलीगढ़ नगर निगम ने सीज कर दिया है. दरअसल, एएमयू ने करीब 15 करोड़ रुपये का संपत्ति कर नहीं जमा किया. इसके बाद नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विनय कुमार राय की अगुवाई में टीम ने एएमयू के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के खाते को सीज कर दिया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
 

10:38 AM (4 वर्ष पहले)

नोएडा- सीईओ की मांग, सफाई में 2021 में नोएडा बने नंबर-1

Posted by :- Ajit Tiwari

नोएडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी ने शहर के लोगों से एक खास तोहफा मांगा है. उन्होंने शहर के हर बाशिंदे से एक मदद मांगी है. स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में नोएडा देश में प्रथम स्थान हासिल कर सके, इसके लिए नोएडा प्राधिकरण की ओर से जनभागीदारी के जरिए साफ सफाई की जागरूकता फैलाई जा रही है. जिसके तहत हाल ही में प्राधिकरण ने एक प्रतियोगिता कराई थी, जिसमें विजेताओं को हेलीकॉप्टर के जरिए शहर का भ्रमण कराने की बात कही गई थी. हाल ही में इस योजना के तहत विजेताओं को शहर का भ्रमण कराया गया था.

रितु माहेश्वरी ने लोगों से अपील की और इंदौर का उदाहरण दिया कि वहां लोग एक दूसरे को गंदगी फैलाने से रोकते हैं. यह अच्छा तरीका है जिससे शहर को साफ और सुंदर बनाया जा सकता है. यह बातें उन्होंने सेक्टर-6 इंदिरा गांधी कला केंद्र में आयोजित स्वच्छता सम्मान समारोह में कहीं. 

10:36 AM (4 वर्ष पहले)

यूपी ऊर्जा विभाग में लगा एस्मा

Posted by :- Ajit Tiwari

यूपी ऊर्जा विभाग में एस्मा लगाया गया है. यानी उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड में 6 माह के लिए हड़ताल पर रोक लगा दिया गया है. एस्मा लगने के बाद यूपी के ऊर्जा विभाग में कोई भी कर्मचारी अब हड़ताल नहीं कर सकेगा. अपर मुख्य सचिव ऊर्जा अरविंद कुमार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक यह रोक UPPCL, UPTCL, PVVNL, DVVNL,PUVVNL, केस्को, यूपी जल विद्युत निगम में लगाई गई है.

10:33 AM (4 वर्ष पहले)

बंद हुए बिजनेस से परेशान युवक ने की आत्महत्या

Posted by :- Ajit Tiwari

लॉकडाउन के दौरान बंद हुए बिजनेस से परेशान युवक ने कार में बैठकर खुद को गोली मार ली, जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक शिवराज यादव लखनऊ में थाना चिनहट के अंतर्गत आने वाले खंदक खेत में रहते थे. इनके 2 पुत्र व एक पुत्री थी और ईट के भट्टों का कारोबार था.

ये आज सुबह अपनी कार में बैठकर भट्टे की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान उन्होंने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया. हालांकि घरवालों ने उनको अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक शिवराज यादव समाजवादी पार्टी युवजन सभा का पदाधिकारी भी बताया जा रहा है.

10:22 AM (4 वर्ष पहले)

वैक्सीन का ड्राई रन शुरू

Posted by :- Ajit Tiwari

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में आज से कोरोना वायरस वैक्सीन का ड्राई रन शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से जारी बयान के मुताबिक शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ड्राई रन होना है. दो सत्रों में होने वाले ड्राई रन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई है. 

नोएडा-बनारस-लखनऊ समेत यूपी के कई शहरों में होने वाले कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन के दौरान तैयारियों का जायजा लिया जाएगा. इस बात का आकलन किया जाएगा कि कोरोना वैक्सीन देने को लेकर तैयारियां कैसी हैं. 

संभागीय आयुक्तों और जिला अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि सीरिंज, वैक्सीन, AEFI (एडवर्स इवेंट फॉलोइंग इम्यूनाइजेशन) किट और अन्य लॉजिस्टिक्स समय पर निश्चित स्थान तक पहुंच जाए.